Rohtak: ब्राह्मणवास गांव के पास कारोबारी पर फायरिंग, देर रात पानीपत से कार में लौट रहा था रोहतक


(सांकेतिक तस्वीर)

(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

रोहतक में गोहाना रोड पर गांव ब्राह्मणवास के नजदीक बाईपास पर घर लौट रहे कैलाश कालोनी के कारोबारी की कार को कुछ लोगों ने रुकवाने का प्रयास किया। कार नहीं रोकी तो फायरिंग कर दी। एक गोली कार के शीशे को लगी। कार मालिक चिराग ने सदर थाने में एक परिवार के चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया है, जिनके साथ लड़की के रिश्ते को लेकर विवाद चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक कैलाश कालोनी निवासी चिराग ने दी शिकायत में बताया कि वह कारोबार के सिलसिले में शुक्रवार को पानीपत के इसराना गया था। काम निपटने के बाद अपनी गाड़ी से रोहतक के लिए चला था। जब वह देर रात ब्राहमणवास बाईपास के कट पर पंहुचा तो दो या तीन लोग सड़क पर चलती कार पर अंडे फेंकने लगे। उसने कार नहीं रोकी। उसी समय युवकों ने कार पर फायर किया जो गाड़ी के अगले शीशे में लगा। वह बाल-बाल बच गया। उसे शक है कि वारदात के पीछे उस परिवार का हाथ है, जिसके साथ लड़की के रिश्ते को लेकर विवाद चल रहा है। दो आरोपी पानीपत के मतलौडा तो दो रोहतक के रहने वाले हैं।

विस्तार

रोहतक में गोहाना रोड पर गांव ब्राह्मणवास के नजदीक बाईपास पर घर लौट रहे कैलाश कालोनी के कारोबारी की कार को कुछ लोगों ने रुकवाने का प्रयास किया। कार नहीं रोकी तो फायरिंग कर दी। एक गोली कार के शीशे को लगी। कार मालिक चिराग ने सदर थाने में एक परिवार के चार लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया है, जिनके साथ लड़की के रिश्ते को लेकर विवाद चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक कैलाश कालोनी निवासी चिराग ने दी शिकायत में बताया कि वह कारोबार के सिलसिले में शुक्रवार को पानीपत के इसराना गया था। काम निपटने के बाद अपनी गाड़ी से रोहतक के लिए चला था। जब वह देर रात ब्राहमणवास बाईपास के कट पर पंहुचा तो दो या तीन लोग सड़क पर चलती कार पर अंडे फेंकने लगे। उसने कार नहीं रोकी। उसी समय युवकों ने कार पर फायर किया जो गाड़ी के अगले शीशे में लगा। वह बाल-बाल बच गया। उसे शक है कि वारदात के पीछे उस परिवार का हाथ है, जिसके साथ लड़की के रिश्ते को लेकर विवाद चल रहा है। दो आरोपी पानीपत के मतलौडा तो दो रोहतक के रहने वाले हैं।

.


What do you think?

Rajasthan: गर्लफ्रेंड्स को गिफ्ट देने और पब-होटलों में पार्टी करने अमीर पिता के बेटे करते थे स्कूटी चोरी

अब लोहारू और बहल क्षेत्र में आग पर काबू पाने के लिए भिवानी मुख्यालय से दमकल का नहीं करना पड़ेगा इंतजार