in

Rohtak: फैक्टरी में पानी के टैंक की सफाई करने उतरे चार मजदूर, गैस चढ़ने से हुए बेहोश; एक की जान गई Latest Haryana News

Rohtak: फैक्टरी में पानी के टैंक की सफाई करने उतरे चार मजदूर, गैस चढ़ने से हुए बेहोश; एक की जान गई  Latest Haryana News

[ad_1]


मौत
– फोटो : ANI

विस्तार


रोहतक के सपा थाना क्षेत्र स्थित एक फैक्टरी में पानी का टैंक साफ करने के दौरान गैस बनने से एक श्रमिक की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद श्रमिकों की ओर से दी गई शिकायत में तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। मृतक श्रमिक की पहचान बिहार के पटना स्थित गांव किशनगंज निवासी महेश के रूप में हुई है। 

Trending Videos

महेश के गांव निवासी साथी संजीत मांझी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रोहतक स्थित एक पत्ता पर काम करते हैं। इन दोनों काम बंद होने के कारण वह बाहर मजदूरी करने चले जाते हैं। पिछले कुछ दिन से खुर्रम रोड हसनगढ़ स्थित हरिकिशन की फैक्टरी में मजदूरी कर रहे थे। फैक्टरी की ओर से सोनीपत निवासी दीपक उर्फ नीटू, झज्जर निवासी दीपक आदि से टैंक साफ करने के लिए 12 हजार रुपये में कंपनी मालिक हरिकिशन से फोन पर बात कराई थी। 

20 जनवरी को सुरेश, महेश व पुटूस सुमित पानी के टैंक को साफ करने के लिए अंदर घुस गए। लेकिन कुछ ही देर में टैंक में बनी गैस के कारण सभी लोग बेहोश होने लगे। शोर मचा तो उनको बाहर निकाल अस्पताल में ले जाने लगे। इस दौरान रास्ते में महेश ने दम तोड़ दिया।

संजीत माझी की ओर से पुलिस को दी शिकायत के आधार पर हरिकिशन, दीपक और दीपक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। सांपला पुलिस ने बताया कि तीन अन्य मजदूरों की हालत सामान्य है। जबकि महेश के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है। शिकायत के आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

[ad_2]
Rohtak: फैक्टरी में पानी के टैंक की सफाई करने उतरे चार मजदूर, गैस चढ़ने से हुए बेहोश; एक की जान गई

सैफ अली खान की बॉडी से हो रहा था स्पाइनल फ्लूइड लीक, जानें ये क्या होता है Health Updates

सैफ अली खान की बॉडी से हो रहा था स्पाइनल फ्लूइड लीक, जानें ये क्या होता है Health Updates

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी – India TV Hindi Politics & News

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में घर से निकलने से पहले जरूर पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी – India TV Hindi Politics & News