{“_id”:”6854e4c0af010953ee01da0a”,”slug”:”sub-inspector-commits-suicide-in-rohtak-2025-06-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak: पोस्टमार्टम हाउस पर सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर किया सुसाइड, झज्जर में तैनात थे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पवन कुमार झज्जर में तैनात थे। रोहतक में वे परिवार के साथ रहते थे। उनके दो बेटे हैं और बड़ा बेटा विक्की इस समय खेल की तैयारी कर रहा है।
रोहतक में सुसाइड – फोटो : संवाद
विस्तार
झज्जर सीआईए में तैनात सब इंस्पेक्टर पवन कुमार ने शुक्रवार सुबह गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह किसी के पोस्टमार्टम के संबंध में आए थे। घटना के बाद आनन-फानन पुलिस ने उनको इमरजेंसी में दाखिल कराया लेकिन चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पवन कुमार झज्जर में तैनात थे। रोहतक में वे परिवार के साथ रहते थे। उनके दो बेटे हैं और बड़ा बेटा विक्की इस समय खेल की तैयारी कर रहा है। थाना प्रभारी महेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए जांच करने की बात कही है।
Trending Videos
[ad_2]
Rohtak: पोस्टमार्टम हाउस पर सब इंस्पेक्टर ने गोली मारकर किया सुसाइड, झज्जर में तैनात थे