in

Rohtak: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर इंजीनियर की पत्नी से 11.99 लाख ठगे, टेलीग्राम पर लिंक भेज ग्रुप में जोड़ा Latest Haryana News

Rohtak: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर इंजीनियर की पत्नी से 11.99 लाख ठगे, टेलीग्राम पर लिंक भेज ग्रुप में जोड़ा  Latest Haryana News

[ad_1]

रोहतक के रुड़की गांव निवासी इंजीनियर की पत्नी को जालसाज ने पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर 11.99 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने पहले जो राशि जमा कराई, उसे लगभग दोगुना कर दिया। इससे महिला भी लालच में आ गई और अपनी मेहनत की रकम गंवा दी। साइबर थाने में महिला की ओर से धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

रुड़की गांव निवासी साक्षी गृहिणी है और उनके पति बायोमेडिकल इंजीनियर है। 12 मई को उनके टेलीग्राम पर कनविका नाम से एक लिंक भेजा गया। उन्होंने लिंक में पार्ट टाइम जॉब की बात कही तो उन्होंने मैसेज पर ही इन्कार कर दिया। कई दिन तक लगातार मैसेज करती रही तो 9 जून को फिर से एक मैसेज भेजा। इसमें उन्होंने लिंक के माध्यम से एक फार्म भरवाया और कहा कि टूरिस्ट प्लेस के लिए रिव्यू करना है। उसी के बहाने पहले 872 रुपये उनके खाते में डाल दिए। उनका लालच बढ़ा तो 10 हजार रुपये जमा कराए और उसके एवज में 17 हजार रुपये उनके खाते में दिखने लगे। इस तरह रकम डलवाते रहे और एप पर उनकी राशि बढ़ती चली गई। 13 से 15 जून तक 6 बार में 11.99 लाख रुपये ठग लिए।

 

साइबर ठगी हो तो करें यह काम

सबसे पहले 1930 पर का कॉल करें और https://cybercrime.gov.in वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराए

अपने बैंक को पूरी घटना की जानकारी दें और तुरंत खाते की ट्रांजेक्शन को ब्लॉक कराए

धोखाधड़ी होने पर अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करानी होगी

शिकायत दर्ज कराते समय बैंक पासबुक, रिकॉर्ड की कॉपी, आईडी और एड्रेस प्रूफ भी हो

धोखाधड़ी से संबंधित सभी साक्ष्य जैसे कि स्क्रीनशॉट,चेट और अन्य संबंधित जानकारी एकत्र करें

महिला के साथ पार्ट टाइम जॉब के नाम पर निवेश कराया और फिर उनसे 11.99 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। – कुलदीप कुमार, साइबर थाना प्रभारी।  

[ad_2]
Rohtak: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर इंजीनियर की पत्नी से 11.99 लाख ठगे, टेलीग्राम पर लिंक भेज ग्रुप में जोड़ा

सिंगल यूज प्लास्टिक बेचे न इस्तेमाल करें : चेतल  Latest Haryana News

सिंगल यूज प्लास्टिक बेचे न इस्तेमाल करें : चेतल Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: जिला पुलिस ने गुम और चोरी हुए 10 मोबाइल किए बरामद  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: जिला पुलिस ने गुम और चोरी हुए 10 मोबाइल किए बरामद Latest Haryana News