सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतक के एक स्कूल में अध्यापिका और निदेशक के खिलाफ अभिभावक ने छात्र के सिर पर डंडे मारकर घायल करने का आरोप लगाया है। छात्र कक्षा नौ में पढ़ता है और इससे पहले भी एक बार छात्र के साथ मारपीट की जा चुकी है। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। उधर, छात्र का पीजीआई से चार दिन तक इलाज चला और अब घर पहुंच गया है।
खरावड़ निवासी पीड़ित पिता ने थाना अर्बन एस्टेट में दी शिकायत में बताया कि उनके तीन बच्चे स्वामी नितानंद पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। उनका बड़ा बेटा कक्षा नौ का छात्र है। 23 अगस्त को सुबह स्कूल पहुंचने के बाद उनके बेटे के साथ स्कूल की अध्यापिका ज्योति ने उसके सिर पर डंडे ही डंडे बजाए और इससे उनके बेटे के सिर से खून बहता रहा। मगर न तो शिक्षिका ने और न ही स्कूल प्रशासन ने उनको सूचना दी और न ही उसे अस्पताल में पहुंचाया।
जब खून बहने के बाद वह बेहोश होकर गिर गया तो एक निजी डॉक्टर से इलाज कराने का प्रयास किया, लेकिन डाक्टर ने बच्चे के हालत गंभीर देखकर हाथ खडे़ कर दिए। जिसके बाद उसे सूचना दी। फिर बेटे को पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया और तीन-चार दिन इलाज के बाद ही उसे छुटटी दी जा सकी। उधर, स्कूल प्रशासन ने शिक्षिका की इस हरकत को छिपाने के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी काट दी है और इसमें स्कूल निदेशक भी शामिल है।
पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपियों ने उसे धमकाया कि यदि कहीं शिकायत की तो उल्टा उसी को झूठे केस में फंसवा देंगे। र्डिन एस्टेट पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Rohtak: नौंवी के छात्र के सिर में शिक्षिका ने मारे डंडे; बेहोश होकर गिरा; बहता रहा खून पर नहीं करवाया इलाज