in

Rohtak: तिहरे हत्याकांड के आरोपी दीपक फुर्तीला की माैत, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद आया हार्ट अटैक Latest Haryana News

Rohtak: तिहरे हत्याकांड के आरोपी दीपक फुर्तीला की माैत, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद आया हार्ट अटैक  Latest Haryana News

[ad_1]


दीपक फुर्तीला की माैत
– फोटो : संवाद/फाइल

विस्तार


रोहतक के आईएमटी थाना क्षेत्र में नोनंद गांव खेड़ी साध के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में यूपी के बागपत के बालैनी गांव निवासी दीपक फुर्तीला की माैत हो गई। मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल होने के बाद उसे पीजीआइएमएस रोहतक में भर्ती कराया गया था। मुठभेड़ के दौरान ही उसे हृदयाघात की परेशानी हुई तो हालत खराब होने पर उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था। बुधवार सुबह उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

तिहरे हत्याकांड का था आरोपी

गौरतलब है कि 19 सितंबर को बलियाना मोड पर शराब के ठेके पर हुए तिहरे हत्याकांड को राहुल बाबा के कहने पर दीपक फुर्तीला, सोनीपत के पारस मलिक और आयुष छोटा समेत 10-12 बदमाशों ने अंजाम दिया था। मारने वालों में गैंगस्टर सुमित पलोटरा का भाई मोहित भी शामिल था। पुलिस अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई थी। 

मंगलवार रात को पुलिस मुठभेड़ के बाद रोहतक के खिडवाली गांव (हनुमान कॉलोनी रोहतक) निवासी गैंगस्टर और पांच हजार के इनामी राहुल उर्फ राहुल बाबा, जींद बाईपास निवासी आयुष उर्फ छोटा और यूपी के बागपत के गांव बालैनी निवासी 50 हजार के इनामी दीपक फुर्तीला को गिरफ्तार किया गया था। इलाज के लिए तीनों को पीजीआइएमएस में भर्ती कराया गया था। जहां पर दीपक फुर्तीला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

[ad_2]
Rohtak: तिहरे हत्याकांड के आरोपी दीपक फुर्तीला की माैत, पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने के बाद आया हार्ट अटैक

VIDEO : रोहतक तिहरे हत्याकांड के आरोपी दीपक फुर्तीला की मुठभेड़ के बाद माैत  Latest Haryana News

VIDEO : रोहतक तिहरे हत्याकांड के आरोपी दीपक फुर्तीला की मुठभेड़ के बाद माैत Latest Haryana News

VIDEO : गुरुग्राम में अमर उजाला संवाद कार्यक्रम, गांव के लोगों ने एक-एक कर बताई अपनी परेशानियां  Latest Haryana News

VIDEO : गुरुग्राम में अमर उजाला संवाद कार्यक्रम, गांव के लोगों ने एक-एक कर बताई अपनी परेशानियां Latest Haryana News