{“_id”:”67a98af09fbab5ccab04f36e”,”slug”:”woman-came-to-intervene-in-fight-died-after-being-hit-by-wooden-plank-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak: झगड़े में बीच बचाव करने आई महिला की माैत, सिर पर लकड़ी का फट्टा लगने से गई जान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जांच करती पुलिस – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
रोहतक के सांपला स्थित प्रीमियम फैक्ट्री प्लाईवुड डेकोरा रोड पति और अन्य युवक के बीच हुई मारपीट में बचाव करने आई महिला की चोट लगने से मौत हो गई। महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Trending Videos
पुलिस ने बताया कि सांपला में बिहार के दरभंगा स्थित अरेला निवासी राहुल और मंटू मांझी का रविवार को आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े में बीच बचाव करने राहुल की पत्नी किरण (26) आ गई। इसी दौरान मंटू ने लकड़ी के फट्टे को उसके सिर में मार दिया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर सोमवार तड़के किरण की मौत हो गई। पीड़ित पति की ओर से आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Rohtak: झगड़े में बीच बचाव करने आई महिला की माैत, सिर पर लकड़ी का फट्टा लगने से गई जान