Rohtak: जेल में बंद अनिल छिप्पी के इशारे पर मारा गया था पूर्व सरपंच का भाई, गैंगस्टर राजू बसौदी का खुलासा


Brother of Former sarpanch of Karor killed at behest of jailed Anil Chippi, reveals gangster Raju Basudi

राजू बसौदी
– फोटो : फाइल

विस्तार

रोहतक में करोर के पूर्व सरपंच श्रीभगवान के भाई आनंदपाल की हत्या जेल में बंद अनिल छिप्पी के इशारे पर की गई थी। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के कुख्यात गैंगस्टर राजू बसौदी ने अनिल से दोस्ती के चलते गोलियां चलाई थी। जिला अदालत में शनिवार को एक घंटे तक पुलिस ने बसौदी से पूछताछ की, जिसे प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था। अब मामले में अगली पेशी 17 जून को होगी। 

यह भी पढ़ें : Wrestlers Protest: मैं तो परेशान हो लिया, घर भी नहीं आ पा रहा हूं… नाबालिग के पिता ने बयां किया अपना दर्द

पुलिस रिकार्ड के मुताबिक काफी लंबे समय से करोर में पूर्व सरपंच श्रीभगवान व अनिल छिप्पी गुट के बीच रंजिश चल रही थी। श्रीभगवान की हत्या के बाद 27 अप्रैल 2018 को उसके छोटे भाई आनंदपाल की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आनंदपाल हत्याकांड में जेल में बंद अनिल छिप्पी को प्रोडक्शन वारंट पर लिया था, जिसमें खुलासा हुआ था कि रंजिश के चलते आनंदपाल को मारा गया है। 

हत्याकांड में पुलिस ने अनिल उर्फ छिप्पी निवासी कारौर, संदीप उर्फ काला निवासी जठेड़ी, सोमबीर, संपत नेहरा, अक्षय गांव पलड़ा (सोनीपत), पवन गांव नाहरा, प्रदीप उर्फ पोपी व राजू गांव बसोदी, जयप्रकाश, जयभगवान, बलजीत, विकास, अंकित, मोहित, प्रदीप, कुकी, संदीप, विकास उर्फ बग्गा, राजकुमार और रोहित के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। राजू बसौदी वारदात के बाद विदेश भाग गया था। अब उसे वापस लाया गया है। वह सोनीपत जेल में बंद था, जिसे रोहतक पुलिस शनिवार को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पहुंची। उसे अदालत में पेश कर जांच में शामिल किया गया। अदालत में ही पूछताछ की अनुमति मिली। 

ये आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

आनंदपाल हत्याकांड में पुलिस राजू बसौदी से पहले पूछताछ के आधार पर पुलिस कारौर गांव के विकास उर्फ भांदू, विकास, सोनीपत के लिवासपुर गांव के दीपक, सोनीपत के हसनपुर गांव के सचिन, गन्नौर के समसपुर गामड़ा के मोहित उर्फ पहलवान, सोनीपत के नई बसौदी गांव के प्रदीप उर्फ पोपी सहित 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। 

राजू बसौदी को पुलिस ने अदालत में जांच के अंदर शामिल किया। आरोप है कि उसने आनंदपाल हत्याकांड में गोलियां चलाई हैं। पूछताछ के बाद दोबारा आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अब 17 जून को पेशी होगी।

 

.


What do you think?

हार्दिक पंड्या ने आसानी से टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया, दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा इशारा

Fatehabad News: बदनामी से आहत होकर युवक ने जहरीला पदार्थ निगला, भर्ती