{“_id”:”677634902aa661f20e038631″,”slug”:”young-man-was-stabbed-and-injured-at-chowmein-chowk-in-rohtak-and-admitted-to-pgims-2025-01-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak: चाऊमीन चौक पर युवक को चाकू मारकर किया घायल, पीजीआईएमएस में कराया भर्ती”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक – फोटो : अमर उजाला
रोहतक के चाऊमीन चौक के पास वीरवार सुबह दो युवकों ने गांधी कैंप निवासी सोहम को चाकू मारकर घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में उसे पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
पुलिस ने बताया कि सोहम किसी काम से गांधी कैंप से चाऊमीन चौक के पास आया था। उसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उन्होंने चाकू मारकर घायल कर दिया। आान-फानन लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया। युवक की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Rohtak: चाऊमीन चौक पर युवक को चाकू मारकर किया घायल, पीजीआईएमएस में कराया भर्ती