{“_id”:”6945797ec81fe900b10daa74″,”slug”:”video-second-phase-of-the-skill-business-challenge-students-presented-self-employment-ideas-2025-12-19″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak: कुशल बिजनेस चैलेंज के दूसरे चरण में विद्यार्थियों ने बताए स्वरोजगार आइडिया”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विद्यार्थियों में नवाचार और स्वरोजगार उद्देश्य से जिलास्तरीय कुशल बिजनेस चैलेंज के दूसरे चरण में शुक्रवार को जिला की 10 टीमों ने हिस्सा लिया। अपने आइडिया व उत्पाद को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करते हुए जिला की तीन टीमों ने जीत हासिल की। अब विजेता तीन टीमें राज्यस्तरीय कुशल बिजनेस चैलेंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। इसमें कलानौर ब्लॉक के शहीद रोशन लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुढ़ान की टीम ने कृषि अपशिष्ट पराली से क्राफ्ट निर्माण पर उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम में 11वीं की छात्रा प्रिया, मानसी व आरती रहीं। लाखन माजरा ब्लॉक के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चिड़ी की टीम ने कवि कोको की चॉकलेट प्रस्तुति देकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम में 12वीं की कविता, अश्मिता, काजल, तमन्ना व स्नेहा रहीं। वहीं, कलानौर ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैंपल की टीम ने पानी शुद्ध करने वाला पद्धति की प्रस्तुति देकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। टीम में 12वीं के भरत, आकाश, राहुल, अनूप व सौरभ शामिल रहे।
[ad_2]
Rohtak: कुशल बिजनेस चैलेंज के दूसरे चरण में विद्यार्थियों ने बताए स्वरोजगार आइडिया