[ad_1]
मामले की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सदर थाना क्षेत्र के किलोई गांव स्थित भूमि गार्डन फार्म हाउस में तीन चार बदमाशों ने शादी में शामिल होने आए दो युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। घायल का पीजीआई में इलाज चल रहा है जबकि मृतक के शव को पुलिस ने पीजीआई के डेड हाउस में पहुंचा दिया है।
सदर थाना क्षेत्र के किलोई गांव में डीघल गांव से बरात आई थी। शादी का कार्यक्रम भूमि गार्डन फार्म हाउस में था। इसमें डीघल गांव निवासी मनजीत और बलम गांव निवासी मनदीप भी शादी में शामिल होने के लिए आए थे। उसी दौरान कार और बाइक पर सवार होकर तीन-चार बदमाश आए और उन्होंने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर दोनों युवकों को गोली मारकर घायल कर दिया।
घटना के बाद शादी समारोह में अफरा तफरी मच गई और घायलों को pgims में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने मनजीत को मृत घोषित कर दिया। जबकि मनदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दिन रात परिजन की शिकायत पर चार अज्ञात हत्यारे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने रात में ही शादी में वीडियो ग्राफी और कैमरा अपने कब्जे में लेकर हत्यारोंपियों को चिन्हित करने का प्रयास शुरू कर दिया।
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक सतपाल सिंह ने बताया कि शादी के दौरान कुछ बदमाशों ने दो युवकों पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें मनजीत की मौत हो गई है और मनदीप घायल है।
[ad_2]
Rohtak : किलोई गांव की शादी में ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक बराती की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर