{“_id”:”675f9e373d53093a420f2f87″,”slug”:”murder-in-rohtak-police-investigation-2024-12-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak: काहनौर में युवक की हत्या, घर से शाम को काम के लिए निकला था, तड़के पटवारखाने के पास मिला शव”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
जांच करते पुलिसकर्मी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रोहतक के गांव काहनौर में रविवार की रात किसी ने 22 साल के युवक निहाल सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी। तड़के पौने चार बजे उसका शव गांव के पटवारखाने के पास मिला। कलानौर पुलिस वारदात की जांच पड़ताल कर रही है।
Trending Videos
पुलिस के मुताबिक सुबह सूचना मिली कि गांव के युवक निहाल सिंह का शव सड़क पर पटवारखाने के नजदीक पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक की गर्दन व छाती पर चाकू से वार किए गए थे। सड़क पर खून बह रहा था। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
निहाल सिंह की हत्या आधी रात के बाद की गई लगती है, क्योंकि घाव व उनसे निकल रहा खून ताजा लग रहा है। पुलिस ने शव को जांच पड़ताल के बाद पीजीआई के डेड हाउस में रखवाया है। परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
निहाल पुत्र रंजीत सिंह शाम 6 बजे घर से काम पर निकला। पटवारखाना के पास पड़ोसियों ने करीब सुबह पौने चार बजे युवक की लाश देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पीजीआई पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया
[ad_2]
Rohtak: काहनौर में युवक की हत्या, घर से शाम को काम के लिए निकला था, तड़के पटवारखाने के पास मिला शव