{“_id”:”6770dd1594d29b8c540f61ca”,”slug”:”praveen-murder-case-of-kalanaur-in-rohtak-alok-honhaar-alias-himanshu-and-noni-named-2024-12-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak: कलानौर का प्रवीण हत्याकांड; आलोक, होनहार उर्फ हिमांशु व नोनी नामजद, मां के बयान पर हुई कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मृतक – फोटो : संवाद
विस्तार
रोहतक के कलानौर के प्रवीण हत्याकांड को कस्बे के युवक आलोक, होनहार उर्फ हिमांशु व जिंदरान निवासी नोनी ने अंजाम दिया है। मृतक की मां शारदा ने पुलिस थाने में दी शिकायत में यह आरोप लगाया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवाकर रविवार को परिजनों को सौंपेगी।
Trending Videos
पुलिस रिकार्ड के मुताबिक कलानौर निवासी शारदा ने दी शिकायत में बताया कि वह मिड डे मिल का कार्य करती है। उसके तीन बच्चे हैं। बेटी जहां शादीशुदा है, जबकि बेटा रिंकू व उससे छोटा बेटा 22 साल का प्रवीण अविवाहित है। शनिवार रात को प्रवीण उर्फ पिन्नी खाना खाकर बाहर घूमने गया था। रास्ते में चौपाल के पास तीन-चार युवकों ने उसके बेटे को रोक कर चाकुओं से हमला कर दिया। शोर सुनकर वह अपने पति प्रेम के साथ मौके पर पहुंची।
देखा कि आरोपी कलानौर निवासी आलोक, होनहार उर्फ हिमांशु व जिंदरान निवासी नोनी चाकुओं से हमला कर रहे थे। उसे व उसके पति को आता देखकर आरोपी बाइक पर फरार हो गए। साथ ही उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर गए। वह बेटे को लेकर सिविल अस्पताल कलानौर लेकर पहुंची, जहां से पीजीआई रेफर कर दिया। डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर में बेटे प्रवीण को मृत घोषित कर दिया। देर रात कलानौर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
#
[ad_2]
Rohtak: कलानौर का प्रवीण हत्याकांड; आलोक, होनहार उर्फ हिमांशु व नोनी नामजद, मां के बयान पर हुई कार्रवाई