{“_id”:”677e4d5c5d9d9d0eb40f1d29″,”slug”:”young-men-beaten-in-rohtak-2025-01-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak: कमरे में जोर से बातचीत कर रहे थे युवक, किरायेदार ने पहले ईंट मारी, फिर साथियों को बुलाकर पिटवाया”,”category”:{“title”:”Crime”,”title_hn”:”क्राइम”,”slug”:”crime”}}
पुलिस – फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
रोहतक के थाना आईएमटी क्षेत्र के मस्तनाथ नगर में दो युवकों को कमरे में तेज आवाज में बात करना भारी पड़ गया। नीचे रहने वाले किराएदार ने पहले उन्हें ईंट मारकर घायल कर दिया। इसके बाद 10-12 युवकों को बुलाकर बुरी तरह मारपीट की। घायलों को पीजीआईएमएस में भर्ती कराया है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी ने महादेव को नामजद करते हुए 13 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
बलियाणा निवासी जोगिंदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने दोस्त सेक्टर-3 निवासी गौरव के साथ एक अन्य मित्र दिपांशु के पास मस्तनाथ नगर गए थे। वहां पर उससे बात करते हुए करीब 1:30 बज गए। उनके कमरे से बातचीत का शोर सुनकर नीचे किराए पर रहने वाले कारोर निवासी महादेव ने विरोध किया। इस बात को लेकर उनके और महादेव के बीच विवाद हो गया। महादेव ने ईंट मारकर जोगिंदर को घायल कर दिया। इसके बाद उसने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। कुछ ही देर में स्कार्पियो समेत दो कारों में सवार होकर 10-12 युवक आए और उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़कर उनके साथ बुरी तरह से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने डंडा और पंच आदि से सिर पर जानलेवा हमला किया। उन्हें मरणासन्न हालत में छोड़कर फरार हो गए। घायलों को पीजीआईएमएस में भर्ती कराया गया। पीड़ित जोगिंदर की शिकायत पर महादेव को नामजद करते हुए 13 के खिलाफ केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
[ad_2]
Rohtak: कमरे में जोर से बातचीत कर रहे थे युवक, किरायेदार ने पहले ईंट मारी, फिर साथियों को बुलाकर पिटवाया