Rohtak: ई-मेल भेजकर जज को दी जान से मारने की धमकी, लिखा- कोर्ट में घुसकर गोली मार दूंगा


ख़बर सुनें

हरियाणा के रोहतक में एक युवक ने ई-मेल भेजकर जज व प्रशासन के अन्य अधिकारियों को गोली मारने की धमकी दी, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। एसपी के निर्देश पर आर्य नगर थाना पुलिस केस दर्ज कर छापा मार कार्रवाई कर रही है। 

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आशुतोष चौधरी नाम से जज की ई-मेल पर एक मेल भेजी गई है। मेल के अंदर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी गई है। लिखा गया है कि कोर्ट में घुसकर गोली मार दूंगा। इतना ही नहीं, जितनी पुलिस रोहतक में घूम रही है, उतनी गोली मारूंगा। साथ ही ई-मेल के अंदर खुद को रोहतक से बताते हुए सनसिटी का पता लिखा है। मामले की जांच कर रहे आर्य नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहताश का कहना है कि पुलिस ने बताए गए मकान पर दबिश दी, लेकिन वहां ताला लगा मिला। 

पुलिस को लिखित शिकायत मिली है कि एक युवक ने जज को धमकी भरी ई-मेल भेजी है। साथ ही अन्य अधिकारियों को भी सीसी किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही धमकी के कारणों का खुलासा हो सकेगा। – उदय सिंह मीना, पुलिस अधीक्षक, रोहतक

विस्तार

हरियाणा के रोहतक में एक युवक ने ई-मेल भेजकर जज व प्रशासन के अन्य अधिकारियों को गोली मारने की धमकी दी, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा है। एसपी के निर्देश पर आर्य नगर थाना पुलिस केस दर्ज कर छापा मार कार्रवाई कर रही है। 

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आशुतोष चौधरी नाम से जज की ई-मेल पर एक मेल भेजी गई है। मेल के अंदर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए धमकी दी गई है। लिखा गया है कि कोर्ट में घुसकर गोली मार दूंगा। इतना ही नहीं, जितनी पुलिस रोहतक में घूम रही है, उतनी गोली मारूंगा। साथ ही ई-मेल के अंदर खुद को रोहतक से बताते हुए सनसिटी का पता लिखा है। मामले की जांच कर रहे आर्य नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहताश का कहना है कि पुलिस ने बताए गए मकान पर दबिश दी, लेकिन वहां ताला लगा मिला। 

पुलिस को लिखित शिकायत मिली है कि एक युवक ने जज को धमकी भरी ई-मेल भेजी है। साथ ही अन्य अधिकारियों को भी सीसी किया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही धमकी के कारणों का खुलासा हो सकेगा। – उदय सिंह मीना, पुलिस अधीक्षक, रोहतक

.


What do you think?

न्यूनतम तापमान 30.7 डिग्री तक पहुंचा, धरती पर बढ़ी तपिश

Sonipat: बाईपास निर्माण को लेकर चार गांवों की 28 एकड़ जमीन होगी अधिगृहीत, मिलेगा इतना मुआवजा