ख़बर सुनें
विस्तार
रोहतक में मकड़ौली टोल पर शुक्रवार आधी रात के समय वीआईपी लेन से गाड़ी निकालने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि किसान नेता राजू मकड़ौली ने पहले तो टोल के सीनियर टीसी अभिषेक पर गोली चला दी। इसके बाद अपने साथियों को बुलाकर टोल कर्मियों के साथ मारपीट की। सदर पुलिस ने आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक कलानौर खंड के गांव गढ़ी बलंब निवासी अभिषेक ने दी शिकायत में बताया कि वह मकड़ौली टोल का संचालन कर रही कंपनी में सीनियर टीसी के तौर पर कार्यरत है। वह शुक्रवार रात को टोल पर आया, क्योंकि उसकी रात 12 बजे से ड्यूटी शुरू होनी थी। रात करीब 11 बजकर 53 मिनट गार्ड सीताराम ने उसे लेन नंबर पांच पर बुलाया, वह लेन में गया तो एक कार के चालक ने बताया कि यह कार धर्मेंद्र मकड़ौली की है। उसने जांच करने के बाद कार को पीछे करवाया। इसके बाद 11 बजकर 55 मिनट पर राजू मकड़ौली प्रधान अपनी कार में आया। उस समय वह लेन नंबर 6 में था। साथ में कंपनी के कर्मचारी विशाल, अनिल, प्रदीप सुपरवाइजर, टीसी हितेष व गार्ड सीताराम भी था।
आरोप है कि राजू मकड़ौली ने आते ही गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। राजू ने कहा कि तुम वाहनों को वीआईपी लेन से क्यों निकलने दे रहे हो। उसने कहा कि यह हमारा काम है। कौन सी गाड़ी वीआईपी लेन से निकलेगी और कौन सी नहीं। इस बात पर वह फिर गाली देने लगा। विरोध करने पर गाड़ी के अंदर से पिस्तौल निकालकर लाया और उसे मारने की नीयत से गोली चला दी। गोली उसके दाहिने कान के पास से गुजर गई। इसके बाद आरोपी ने अपने साथी दीपक, अजय, सोमबीर व सतेन्द्र गांव मकडौली कलां को बुला लिया। स्टाफ वालों ने उसे कमरे में जाने को कहा, जब वह जाने लगा तो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। साथी कर्मचारी छुड़ाने लगे तो उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
वारदात की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और टोल संचालन कंपनी के सीनियर टीसी अभिषेक के बयान दर्ज किए। इसके बाद किसान नेता राजू मकड़ौली व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। साथ ही पुलिस टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। ताकि पूरा घटनाक्रम सामने आ सके।
टोल के सीनियर टीसी की शिकायत पर राजू मकड़ौली सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिसमें हत्या के प्रयास की धारा भी लगाई गई है। मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रहे हैं। – एसआई अजय कुमार, जांच अधिकारी थाना सदर
.