in

Rohtak: लिपिकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन, बेसिक-पे बढ़ाने की मांग; अन्य कर्मचारियों ने कामकाज संभाला Latest Haryana News

Rohtak: लिपिकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन, बेसिक-पे बढ़ाने की मांग; अन्य कर्मचारियों ने कामकाज संभाला  Latest Haryana News

[ad_1]

माई सिटी रिपोर्टर, रोहतक (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल

Updated Tue, 13 Aug 2024 12:26 PM IST

हड़ताल पर गए र्क्लकों की मांग की है कि 19 हजार 900 से वेतनमान बढ़ाकर 35 हजार 400 बेसिक किया जाए। जबकि सरकार ने केवल 21 हजार 700 रुपये का नोटिफिकेशन जारी किया है। 28 जुलाई को लिपिकीय वर्ग ने पंचकूला कूच किया था, लेकिन सरकार ने आश्वासन दिया कि 5 अगस्त तक मांगों का समाधान किया जाएगा।



क्लर्कों की हड़ताल
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


क्लेरिकल एसोसिएशन वेलफेयर सोसाइटी के आह्वान पर सोमवार को रोहतक नगर निगम के क्लर्क सोमवार से तीन दिन की हड़ताल पर है। हड़ताल के दूसरे दिन भी नगर निगम का कामकाज प्रभावित हुआ। खासक प्रॉपर्टी टैक्स व प्रॉपर्टी आईडी का ऑनलाइन चल रहा काम रुक गया। इसके चलते घंटों लोगों को लाइन में खड़ा रहना पड़ा। एचकेआरएन के माध्यम से लगे बेलदार व दूसरे कर्मचारियों ने कामकाज संभाला।

Trending Videos

बता दें कि मांगों को लेकर 5 जुलाई से 15 अगस्त 2023 तक र्क्लकों ने लगातार 42 दिनों तक पूर्ण हड़ताल की थी। इसके बाद सरकार ने एक कमेटी गठित करके हड़ताल को स्थगित कराया था। सरकार की तरफ से वादा किया गया था कि हड़ताल के दौरान 35 दिन को ड्यूटी पीरियड माना जाएगा। साथ ही 7 दिन का आकस्मिक अवकाश काटा जाएगा, लेकिन र्क्लकों का 42 दिन का अर्जित अवकाश काट लिया गया।

र्क्लकों की मांग की है कि 19 हजार 900 से वेतनमान बढ़ाकर 35 हजार 400 बेसिक किया जाए। जबकि सरकार ने केवल 21 हजार 700 रुपये का नोटिफिकेशन जारी किया है। 28 जुलाई को लिपिकीय वर्ग ने पंचकूला कूच किया था, लेकिन सरकार ने आश्वासन दिया कि 5 अगस्त तक मांगों का समाधान किया जाएगा। इसके बावजूद सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। ऐसे में 12 से 14 अगस्त तक हड़ताल करने का निर्णय लिया है।

[ad_2]
Rohtak: लिपिकों की हड़ताल का आज दूसरा दिन, बेसिक-पे बढ़ाने की मांग; अन्य कर्मचारियों ने कामकाज संभाला

VIDEO : रोहतक क्लर्कों की हड़ताल का दूसरा दिन, प्रॉपर्टी टैक्स की फाइल अटकी  Latest Haryana News

VIDEO : रोहतक क्लर्कों की हड़ताल का दूसरा दिन, प्रॉपर्टी टैक्स की फाइल अटकी Latest Haryana News

Sirsa News: निर्माण के लिए नौ माह पहले उखाड़ी सड़क, कार्य अधर में, तीन वार्डों के वासी परेशान Latest Haryana News

Sirsa News: निर्माण के लिए नौ माह पहले उखाड़ी सड़क, कार्य अधर में, तीन वार्डों के वासी परेशान Latest Haryana News