Rohtak: रोडवेज उड़नदस्ते के कर्मियों पर छात्रा से अभद्रता व मारपीट का केस दर्ज, छह घंटे रहा रोहतक-भिवानी मार्ग जाम


हरियाणा के रोहतक में कलानौर खंड से रोहतक आ रही बस की रोडवेज के उड़नदस्ते ने जांच की तो हंगामा खड़ा हो गया। एक छात्रा ने आरोप लगाया कि टिकट की जांच करते समय रोडवेज कर्मियों ने अभद्र शब्दों का प्रयोग व मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्द कहे। इससे गुस्साए छात्रों ने छह घंटे तक रोहतक-भिवानी मार्ग को जाम किए रखा और रोडवेज कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।

एएसपी मौके पर पहुंचे और एफआईआर की कॉपी देकर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्रों ने सवा दो बजे जाम खोला। हालांकि पुलिस ने जाम लगाने वाले 70 से ज्यादा छात्रों के खिलाफ भी रोड जाम करने का केस दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक छात्रा ने लिखित में दी शिकायत में आरोप लगाया है कि वह सुबह घर से कॉलेज आ रही थी। इसके लिए रोडवेज की बस में सवार थी। जब बस भिवानी चुंगी से आगे विश्वकर्मा चौक पर पहुंची तो रोडवेज के उड़नदस्ते ने बस रुकवा ली और यात्रियों की टिकटों की जांच करने लगे। उसने अपना बस पास जांच टीम को दिखाया।

जांच करते समय उसके बारे में अभद्र व जातिगत शब्द कहे। जब उसका भाई व दूसरे छात्र बचाव में आए तो रोडवेज कर्मियों ने उसके भाई व दूसरे छात्रों से मारपीट की। उसने बीच बचाव किया तो उसे भी मारा। पुलिस से आग्रह है कि ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि कोई दूसरा लड़कियों के साथ ऐसा व्यवहार न कर सके। 

मामले की सूचना पाकर वर्कशॉप मैनेजर नरेंद्र पुनिया मौके पर पहुंचे। पुलिस के मुताबिक उन्होंने बताया कि उड़नदस्ते में दो निरीक्षक सतबीर व सत्यवान, तीन एसआई इंदुराज, सुरेंदर व विजेंदर, तीन कंडक्टर प्रवीण, अशोक व मनोज और ड्राइवर जोरा ड्यूटी पर थे। इसके बाद पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़ व तीन एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच डीएसपी करेंगे।

15 मिनट में एकत्रित हो गए विश्वकर्मा चौक पर छात्र 

रोडवेज बस में हुए घटनाक्रम की सूचना पाकर 50 से ज्यादा छात्र विश्वकर्मा चौक पर एकत्रित हो गए और बस के आगे बैठकर रोड जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गई। पुलिस ने रोहतक से जाने वाले वाहनों को सुनारिया आउटर बाईपास से कलानौर की तरफ व कलानौर की तरफ से आने वाले वाहनों को हिसार आउटर बाईपास से गुजारा। छात्र रोडवेज कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए और सुबह 8 बजे से दोपहर बाद सवा 2 बजे तक रोड जाम किए रखा। डीएसपी विवेक कुंडू, शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर व बहुअकबरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर मौके पर पहुंचे और छात्रों का समझाने का प्रयास किया, लेकिन छात्र नहीं आने। आखिर में एएसपी मौके पर पहुंचे और एफआईआर की कॉपी दी। इसके बाद छात्रों ने छह घंटे बाद जाम खोला। 

जाम लगाने वाले 70 छात्रों के खिलाफ भी केस दर्ज, शिकायतकर्ता छात्रा भी नामजद

उधर, शिवाजी कॉलोनी थाने में पुलिस ने विश्वकर्मा चौक पर जाम लगाने के आरोप में 70 के करीब छात्रों के खिलाफ भी जाम लगाने का केस दर्ज किया है। एएसआई अनिल ने शिकायत दी है कि सुबह सूचना मिली भिवानी रोड स्थित विश्वकर्मा चौक पर लड़के व लड़कियों ने जाम लगा रखा है। इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। पुलिस ने समझाया, लेकिन जाम नहीं खोला गया। बाद में पुलिस ने जाम लगाने वालों के नाम व पत्ते अपने स्तर पर जुटाए। पुलिस ने रोडवेज के उड़नदस्ते के खिलाफ केस दर्ज करवाने वाली छात्रा सहित 70 के करीब युवाओं के खिलाफ जाम लगाने का केस दर्ज किया है।

डिलिवरी के लिए पत्नी को पीजीआई ले जा रहे पुलिसकर्मी की कार का शीशा तोड़ा

पुलिसकर्मी चरखी-दादरी जिले के गांव रावलधी निवासी अजय ने बताया कि उसकी पत्नी की डिलिवरी होने वाली है। वह पत्नी को लेकर पीजीआई रोहतक जा रहा था। रास्ते में रोड जाम मिला। जब उसने जाम लगाने वालों से प्रार्थना की उसे जाने दें, जरूरी है। छात्र माने नहीं। तभी एक युवक ने कार का शीशा तोड़ दिया। जबकि युवक का आरोप था कि उसके पैर पर कार का टायर चढ़ा दिया। पुलिस ने किसी तरह कार को निकलवाया। 

 

रोडवेज के उड़नदस्ते के साथ झगड़े की सूचना मिली है। पता चला है कि एक छात्रा ने उड़नदस्ते की टीम के खिलाफ पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। ऐसे में पुलिस मामले की जांच करेगी। दूसरा, उन्होंने भी टीएम को पूरे प्रकरण की विभागीय जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। साथ ही कर्मचारियों से भी उनका पक्ष लिया जाएगा। – दलबीर फोगाट, जीएम रोडवेज

.


What do you think?

दिल्ली मेट्रो: तकनीकी खराबी के कारण वायलेट लाइन सेवा में देरी

Indonesia Masters Badminton: पीवी सिंधु क्वार्टर फाइनल में हारीं, खत्म हुई भारतीय चुनौती