in

Rohtak: ओलंपियन रीतिका को नौसेना प्रमुख ने दिया तोहफा, मिलेगी कैप्टन की रैंक; अब पूरा फोकस एशियन गेम्स पर Latest Haryana News

[ad_1]

Naval chief gives gift to Olympian Ritika, she will get rank of Captain

रीतिका हुड्डा
– फोटो : PTI

विस्तार


पहली बार ओलंपिक में हैवीवेट कैटेगरी के 76 किग्रा भारवर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली रोहतक के गांव खरकड़ा की पहलवान बेटी रीतिका हुड्डा मंगलवार को अस्थल बोहर स्थित अपने घर लौटी। पेरिस ओलंपिक में बेहतर प्रदर्शन कर घर लौटने के बाद रीतिका हुड्डा दिल्ली में साउथ ब्लॉक स्थित कार्यालय में नौसेना प्रमुख दिनेश कुमार त्रिपाठी से मिलीं। यहां नौसेना प्रमुख ने ढाई लाख रुपये का चेक देकर उनका हौसला बढ़ाया।

Trending Videos

रीतिका के पिता जगबीर हुड्डा ने बताया कि रीतिका को नवंबर में नेवी में प्रमोशन भी मिलेगा। वह चीफ पेटी ऑफिसर से कैप्टन के रैंक पर पहुंच जाएंगी। वहीं, रीतिका ने अमर उजाला से अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि पेरिस ओलंपिक का उनका अनुभव अच्छा रहा है। यहां से उन्होंने ओलंपिक में जो सीखा, उस पर अमल करेगी।

वहीं, पेरिस से लौटने के बाद नौसेना प्रमुख से उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही। रीतिका ने बताया कि नेवी में कार्यरत आठ खिलाड़ी वहां मौजूद थे। सभी को चीफ ने बधाई और शुभकामनाएं दीं। इसके अलावा रीतिका ने कहा कि अब उनका पूरा फोकस एशियन गेम्स पर रहेगा। अब वह पुरजोर तरीके से इस प्रतियोगिता की तैयारी में जुट जाएगी।

[ad_2]
Rohtak: ओलंपियन रीतिका को नौसेना प्रमुख ने दिया तोहफा, मिलेगी कैप्टन की रैंक; अब पूरा फोकस एशियन गेम्स पर

हरियाणा कांग्रेस में खटपटः ‘आप आती नहीं…’, राहुल-खरगे के सामने भिड़ गए अध्यक्ष उदयभान और कुमारी सैलजा Latest Haryana News

सिर के बीचोंबीच हो रही है झुनझुनी तो बिल्कुल न करें इग्नोर Health Updates