[ad_1]
रोहित शर्मा
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देने के साथ चार विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। टीम इंडिया का टूर्नामेंट में अजेय अभियान देखने को मिला, जिसमें उन्होंने 5 मुकाबले खेले और सभी को जीता। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने जिस तरह का प्रदर्शन दिखाया उसने सभी को काफी प्रभावित भी किया। दुबई की धीमी पिच पर भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले खेले जिसमें से उन्होंने चार मैचों में टारगेट का पीछा करते हुए जीत हासिल की। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने से पहले ही रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर चर्चा देखने को मिल रही थी, वहीं ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित ने अपने बयान से इन सभी मुद्दों पर अब विराम लगा दिया है।
मैं अभी वनडे से रिटायरमेंट नहीं ले रहा
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके रिटायरमेंट को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि मैं ये साफ कर देना चाहता हूं कि अभी रिटायरमेंट नहीं ले रहा हूं। भविष्य की योजनाएं का फैसला भविष्य के प्लान को देखते हुए किया जाएगा, लेकिन अभी सारी चीजें जिस तरह से चल रही हैं वैसी ही आगे भी चलती रहेंगी। मैं इस ट्रॉफी को देशवासियों को समर्पित करना चाहता हैं क्योंकि सभी चाहते थे कि हम इसे जीते।
फाइनल मैच में रोहित ने दिखाया बल्ले से कमाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप स्टेज और उसके बाद सेमीफाइनल मैच में भी रोहित शर्मा के बल्ले से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली थी, जिसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सारी कसर दूर करते हुए 83 गेंदों में 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जिससे टीम इंडिया को जीत हासिल करने में काफी मदद भी मिली। वहीं भारतीय टीम पहली बार किसी आईसीसी इवेंट के फाइनल मुकाबले में कीवी टीम को मात देने में भी सफल हुई क्योंकि इससे पहले साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मैच और उसके बाद साल 2021 में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भी न्यूजीलैंड ने भारत को मात दी थी।
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया को Champions Trophy जीतने पर मिली इतनी प्राइज मनी, हारने के बाद भी न्यूजीलैंड हुई मालामाल
IND vs NZ: रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के साथ दिया बड़ा बयान, इस प्लेयर की जमकर तारीफ
[ad_2]
Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट को लेकर कर दिया साफ – India TV Hindi