in

Road Accident: भिवानी में पेड़ से टकराई बोलेरो, युवक की मौत, घर का इकलौता कमाने वाला था आकाश Latest Haryana News

Road Accident: भिवानी में पेड़ से टकराई बोलेरो, युवक की मौत, घर का इकलौता कमाने वाला था आकाश Latest Haryana News

[ad_1]


सड़क हादसा।
– फोटो : संवाद

विस्तार


भिवानी के बहल के दुल्हेड़ी से संडवा गांव आते समय एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में गाड़ी सवार गांव संडवा निवासी आकाश (20) को गंभीर चोटें आई। परिजन उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन उसने बीच रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर गाड़ी चालक पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया है।

Trending Videos

परिजनों के अनुसार आकाश परिवार में इकलौता कमाने वाला था। आकाश के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अविवाहित था और खेतीबाड़ी का काम करता था। 

पुलिस को दी शिकायत में संडवा गांव निवासी नरेश ने बताया कि उसका भतीजा आकाश वीरवार को तीन अन्य लड़कों के साथ दुल्हेड़ी गांव में आए थे। वे रात को करीब 12 बजे गांव संडवा के लिए वापस निकले थे। उनकी गाड़ी बोलेरो के पीछे चल रही थी। बोलेरो चालक प्रदीप गाड़ी को गफलत, तेज गति व लापरवाही से चला रहा था। करीब एक बजे गाड़ी जब बड़दू जोगियान गांव के पास पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। 

घटना में गाड़ी में सवार आकाश को काफी चोटें आई व गंभीर रूप से घायल हो गया। वह घायल आकाश  को भिवानी नागरिक अस्पताल लेकर जा रहे थे तो उसने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। नरेश ने आरोप लगाया कि उसके भतीजे की मौत बोलेरो चालक की लापरवाही से हुई है। पुलिस ने नरेश की शिकायत पर चालक के खिलाफ केस दर्ज किया व मृतक का भिवानी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

[ad_2]
Road Accident: भिवानी में पेड़ से टकराई बोलेरो, युवक की मौत, घर का इकलौता कमाने वाला था आकाश

VIDEO : भिवानी में पेड़ से टकराई बोलेरो, युवक की मौत Latest Haryana News

VIDEO : भिवानी में पेड़ से टकराई बोलेरो, युवक की मौत Latest Haryana News

Hisar News: पहले दिन बांटे 250 सैंपल बिल, नहीं हुआ कमेटी का गठन  Latest Haryana News

Hisar News: पहले दिन बांटे 250 सैंपल बिल, नहीं हुआ कमेटी का गठन Latest Haryana News