in

RJD नेता का बड़ा चुनावी प्लान! बिहार की इन 2 सीटों से लड़ सकते हैं तेजस्वी यादव Politics & News

RJD नेता का बड़ा चुनावी प्लान! बिहार की इन 2 सीटों से लड़ सकते हैं तेजस्वी यादव Politics & News

[ad_1]


आरजेडी नेता तेजस्वी यादव बिहार की दो विधानसभा सीटों से इस बार चुनाव लड़ सकते हैं. तेजस्वी यादव अभी राघोपुर से विधायक हैं. इस सीट से तो वे चुनाव लड़ेंगे ही, इसके अलावा वे फुलपरास से भी मैदान में उतर सकते हैं. मधुबनी की फुलपरास से तेजस्वी यादव चुनाव लड़ते हैं तो पूरे मिथिलांचल पर इसका असर पड़ सकता है.

कर्पूरी ठाकुर भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं. आरजेडी की नजर एमवाई के अलावा अति पिछड़ा जाति (EBC) के वोट बैंक पर भी है. बिहार में EBC सबसे अधिक 36 फीसद है. मिथिलांचल में खुद को मजबूत करने के लिए आरजेडी ने मंगनी लाल मंडल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वह फुलपरास में ही जन्मे हैं. ईबीसी का बड़ा चेहरा हैं.

ईबीसी समाज में जा सकता है बड़ा संदेश

बता दें कि मिथिलांचल में अति पिछड़ा वोटों की संख्या प्रभावशाली है. तेजस्वी के फुलपरास से लड़ने से मिथिलांचल में ईबीसी समाज में संदेश जा सकता है. आरजेडी को फायदा हो सकता है. तेजस्वी को वहां से चुनाव लड़ाने के दांव से फायदा हो सकता है. वे महागठबंधन में मुख्यमंत्री का चेहरा हैं. महागठबंधन की सरकार बिहार में बनती है तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे.

महागठबंधन में क्या बन रहा सीट बंटवारे का फॉर्मूला

तेजस्वी यादव ने भले दो सीटों से चुनाव लड़ने का मन बनाया हो लेकिन अभी तक सीटों के बंटवारे का ऐलान नहीं हो सका है. महागठबंधन में शामिल दलों को खुश करने की कवायद जारी है. बहुत जल्द घोषणा हो जाएगी. अभी तक जो सीटों का फॉर्मूला निकलकर सामने आया है उसके अनुसार, आरजेडी अपने पास 125-130 सीटें रखना चाह रही है. वाम दलों को 30-35 सीटें और वीआईपी को 18 से 20 सीटें दी जा सकती हैं. आरएलजेपी को 3-4 सीटें और जेएमएम को 2 से 3 सीटें मिल सकती हैं.

यह भी पढ़ें- NDA में सीट बंटवारे का मसला कहां उलझा? धर्मेंद्र प्रधान आ रहे पटना, BJP नेताओं संग होगी बैठक

[ad_2]
RJD नेता का बड़ा चुनावी प्लान! बिहार की इन 2 सीटों से लड़ सकते हैं तेजस्वी यादव

रोहतक में देर रात बारिश से फिर भीगा नई अनाज मंडी में पड़ा करीब 6 हजार क्विंटल धान  Latest Haryana News

रोहतक में देर रात बारिश से फिर भीगा नई अनाज मंडी में पड़ा करीब 6 हजार क्विंटल धान Latest Haryana News

Sirsa News: 7.09 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर काबू Latest Haryana News

Sirsa News: 7.09 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्कर काबू Latest Haryana News