in

RIL AGM: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, नई AI कंपनी लॉन्च, अगले साल आएगा जियो आईपीओ Business News & Hub

RIL AGM: मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान, नई AI कंपनी लॉन्च, अगले साल आएगा जियो आईपीओ Business News & Hub

Reliance AGM 2025: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने 48वीं एजीएम की बैठक के दौरान कई बड़े ऐलान किए हैं. इनमें अगले साल की पहली छमाही के दौरान जियो आईपीओ लिस्ट होने के साथ ही नई एआई कंपनी भी लॉन्च करने की घोषणा की है. यह कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस नाम से लॉन्च हुई है और रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूर्ण स्वामित्व वाली है. इसका मकसद देश को एआई के क्षेत्र में आगे लाना है.

इस दौरान मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी नई साझेदारी का ऐलान करते हुए कहा कि रिलायंस और मेटा मिलकर भारतीय बिजने के लिए विशेष एआई सॉल्यूशंस बनाएंगे. उन्होंने कहा कि मेट के ओपन सोर्स LLaMA मॉडल्स के साथ रिलायंस के विशाल नेटवर्क और पहुंचा का इस्तेमाल किया जाएगा. 

AI बनेगा रिलायंस का ग्रोथ इंजन

दूसरी तरफ मुकेश अंबानी ने एआई को एआई को रिलायंस का अगला ग्रोथ इजंन बताते हुए कहा कि कंपनी एआई पावर्ड ह्यूमनॉइड रोबोटिक्स में इन्वेस्ट कर रहा है, इसका इस्तेमाल सप्लाई चेन, फैक्ट्रियों और हेल्थकेयर में किया जाएगा.

अंबानी ने बताया कि जियो अब एआई को नया विकास इंजन बनाने जा रहा है और खुदरा से लेकर टेलीकॉम तक हर बिज़नेस में इसका इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए रिलायंस ने नई इकाई ‘रिलायंस इंटेलिजेंस’ लॉन्च की है, जिसका लक्ष्य है – “एआई को हर व्यक्ति और हर जगह तक पहुँचाना.”

गूगल और मेटा जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी

कंपनी ने एआई इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए गूगल और मेटा जैसी वैश्विक दिग्गज कंपनियों के साथ साझेदारी की है. अंबानी ने कहा कि रिलायंस का उद्देश्य एआई को केवल तकनीकी शक्ति न मानकर, आम लोगों का जीवन बेहतर बनाने और भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने का है.

ये भी पढ़ें: RIL AGM 2025: रिलायंस की 48वीं आम बैठक में जियो IPO से लेकर एआई तक… मुकेश अंबानी ने किए बड़े ऐलान


Source: https://www.abplive.com/business/reliance-agm-2025-mukesh-ambani-to-launch-new-reliance-intelligence-company-know-in-details-3003628

हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ क्यों मारा? इस वायरल वीडियो ने खोल दिए सारे राज Today Sports News

हरभजन सिंह ने श्रीसंत को थप्पड़ क्यों मारा? इस वायरल वीडियो ने खोल दिए सारे राज Today Sports News

ट्रंप टेंशन से बेपरवाह भारतीय इकोनॉमी का धमाल, 7.7 प्रतिशत का लगाया जबरदस्त उछाल Business News & Hub

ट्रंप टेंशन से बेपरवाह भारतीय इकोनॉमी का धमाल, 7.7 प्रतिशत का लगाया जबरदस्त उछाल Business News & Hub