in

Rewari News: 60 एमएम बारिश…बाजार, कॉलोनियां जलमग्न, अंडरपास ब्लॉक Latest Haryana News

Rewari News: 60 एमएम बारिश…बाजार, कॉलोनियां जलमग्न, अंडरपास ब्लॉक  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। शनिवार शाम 4 बजे शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। रविवार को दिनभर जमकर बारिश हुई। जिससे शहर की सड़क-गलियां जलमग्न हो गईं।रेलवे अंडरपास तो पूरी तरह से ब्लॉक हो गया।

सर्कुलर रोड, नाई वाली चौक, भाड़ावास मार्ग, शहर के विभिन्न बाजार, बस अड्डा, पुराना हाउसिंग बोर्ड, ब्रास मार्केट, माडल टाउन, रेलवे अंडरपास, पुराना कार्ट रोड, विभिन्न सेक्टर्स, सब्जी मंडी, कुतुबपुर, गुलाबी बाग क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित रहा। जिले में औसतन 30 एमएम बारिश हुई। बावल में सबसे ज्यादा 62 एमएम और रेवाड़ी में 60 एमएम बरसात दर्ज की गई। शनिवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शनिवार शाम 4 बजे शुरू हुई बारिश रविवार को भी जारी रही। शहर का कोई भी कौन ऐसा नहीं था, जहां पर जलभराव ना हुआ हो।डीसी-एसपी आवास की ओर जाने वाले मार्ग पर इतना ज्यादा जलभराव था कि पैदल निकलना भी मुश्किल रहा। शहर के नाई वाली चौक के पास भी जलभराव होने की वजह से वाहन चालक काफी परेशान रहे। शहर के बाजारों में भी जलभराव देखने को मिला। अनाज मंडी के आसपास का क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गया।

इस वजह से होता है जलभराव:

शहरवासियों का कहना है कि बारिश से पहले शहर के नालों की सफाई भी उचित तरीके से नहीं हो पाई है। नालों में सिल्ट जमा है। इस कारण बारिश का पानी नालों में जाते ही वह ओवरफ्लो हो जाता है। इस वजह से सड़कों पर जलभराव हो जाता है। नगर परिषद की तैयारी भी बिल्कुल देखने को नहीं मिल रही है। हर साल यही समस्या रहती है लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हो रहा।आ

आज भी मौसम की संभावना

मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज होगी। साथ ही बरसात की संभावना भी बनी रहेगी, यह स्थिति कई दिनों तक देखने को मिलेगी, जिससे लोगों को गर्मी से भी काफी हद तक राहत मिलेगी।

जनपद में बारिश का आंकड़ा

क्षेत्र बारिश (एमएम में)

बावल 64

रेवाड़ी 60

धारूहेड़ा 32

मनेठी 26.6

पाल्हावास 16

नाहड 15

कोसली 13

डहीना 8

नोट- 7 सितंबर सुबह 8 बजे से 8 सितंबर दोपहर 12 तक का आंकड़ा

[ad_2]
Rewari News: 60 एमएम बारिश…बाजार, कॉलोनियां जलमग्न, अंडरपास ब्लॉक

Haryana Elections : भाजपा में बगावत देख कांग्रेस खेल रही सेफ गेम, कुछ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा रोकी Chandigarh News Updates

Haryana Elections : भाजपा में बगावत देख कांग्रेस खेल रही सेफ गेम, कुछ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा रोकी Chandigarh News Updates

Sirsa News: अभय के सामने कौन, ऐलनाबाद में चल रही सियासी चर्चा Latest Haryana News

Sirsa News: अभय के सामने कौन, ऐलनाबाद में चल रही सियासी चर्चा Latest Haryana News