बावल। जिला नगर योजनाकार की तरफ से बावल क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए व्यापक स्तर पर तोड़फोड़ की गई। बिना अनुमति के लगभग 6 एकड़ भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस जगह पर 23 डीपीसी, 12 परिकास्ट दीवारें और कच्चे रोड नेटवर्क पर तोड़फोड़ की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास तहसील बावल की राजस्व संपदा में भी लगभग 3 एकड़ भूमि पर विकसित हो रही अवैध कॉलोनी में 14 डीपीसी, 5 परिकास्ट दीवारें और अन्य निर्माणों को ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग, हरियाणा चंडीगढ़ से प्राप्त निर्देशों के तहत की गई और इसमें भारी पुलिस बल की सहायता ली गई।
जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने आमजन से अपील की है कि वे क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण कार्य न करें और प्लॉट खरीदने से पहले इस कार्यालय से उस भूमि की वैधता की पुष्टि अवश्य करें। उन्होंने कहा कि इससे आमजन को आर्थिक नुकसान और कानूनी उलझनों से बचाया जा सकता है।