in

Rewari News: 330 केंद्रों पर 4500 परीक्षार्थियों ने दी उल्लास की परीक्षा Latest Haryana News

Rewari News: 330 केंद्रों पर 4500 परीक्षार्थियों ने दी उल्लास की परीक्षा  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

#
Trending Videos

रेवाड़ी। जिले में रविवार को 330 केंद्रों पर हुई उल्लास परीक्षा में 4500 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें 3875 महिलाएं और 625 पुरुष शामिल रहे।

उल्लास परीक्षा के लिए 9 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था लेकिन 625 पुरुषों और 3875 महिलाओं ने उल्लास परीक्षा दी। सबसे अधिक उम्र की परीक्षार्थी 87 वर्षीय गांव डिडोही की महिला थीं। परीक्षार्थियों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान से बुनियादी साक्षरता का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। परीक्षा तीन घंटे की थी। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा देने की छूट दी गई थी। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में पास होंगे उनको राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान की तरफ से साक्षरता का प्रमाण दिया जाएगा।

जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में असफल होंगे उनको दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए एक कमरे में कई शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। हालांकि, परीक्षा के दौरान जिन सवालों में परीक्षार्थी उलझते नजर आए उसमें शिक्षक उन्हें समझाते नजर आए। वहीं परीक्षा की मॉनिटरिंग के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ जिला उल्लास कॉर्डिनेटर व खंड उल्लास कोऑर्डिनेटर की ड्यूटी लगाई गई थी। इनमें खंड शिक्षा अधिकारी नाहड़ राजेंद्र शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी खोल संतोष, खंड शिक्षा अधिकारी जाटूसाना अरविंद, खंड शिक्षा अधिकारी खोल राजबाला, खंड शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी दिनेश गुप्ता व जिला खंड उल्लास कोआर्डिनेटर शामिल थे।

योजना का उद्देश्य अधिक आयु के लोगों को सशक्त बनाना

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के अनुसार भारत सरकार ने 2022 से पांच साल की अवधि के लिए न्यू इंडिया लिटरेसी प्रोग्राम नामक उल्लास नामक केंद्र प्रायोजित योजना शुरू की थी। योजना का प्राथमिक उद्देश्य 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोगों को सशक्त बनाना है, जो किसी कारणवश शिक्षित नहीं हो सके। ऐसे लोगों को शिक्षित करने का अवसर दिया जा रहा है।

वर्जन

जिले में रविवार को उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के तहत राजकीय विद्यालयों में परीक्षा आयोजित की गई। 330 केंद्रों पर हुई परीक्षा में 4500 परीक्षार्थी सम्मिलित रहे। अब सफल परीक्षार्थियों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान से बुनियादी साक्षरता का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। जो परीक्षार्थी असफल होंगे उनको एक और मौका दिया जाएगा।-मनदीप कुमार, जिला उल्लास कोऑर्डिनेटर, रेवाड़ी।

[ad_2]
Rewari News: 330 केंद्रों पर 4500 परीक्षार्थियों ने दी उल्लास की परीक्षा

पाइपलाइन शुल्क में बदलाव का आया प्रस्ताव, क्या CNG-PNG होंगी सस्ती? जानें पूरी बात – India TV Hindi Business News & Hub

पाइपलाइन शुल्क में बदलाव का आया प्रस्ताव, क्या CNG-PNG होंगी सस्ती? जानें पूरी बात – India TV Hindi Business News & Hub

Rewari News: जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार  Latest Haryana News

Rewari News: जान से मारने की धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News