[ad_1]
फोटो : 10सैनिक स्कूल में एकत्रित हुए विद्यार्थी साथ में स्टॉफ। स्रोत : स्कूल
– फोटो : संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। सैनिक स्कूल के 22 कैडेटों ने प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रोत्साहन योजना (पीएमकेवीवाई) 4.0 की परीक्षा उत्तीर्ण की है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रोत्साहन योजना (पीएमकेवीवाई) 4.0 और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सैनिक स्कूल में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास केंद्र व स्किल इंडिया के तहत जूनियर सॉफ्टवेयर डेवलपर कोर्स को प्रारंभ किया गया। इस पाठ्यक्रम के लिए अगस्त में विद्यालय के कैडेटों का पंजीकरण किया गया। इसके बाद नियमित रूप से कक्षाओं का आयोजन पाठ्यक्रम के अनुरूप प्रशिक्षक एवं प्रभारी अमित गौरव, कंप्यूटर शिक्षक व सॉफ्टवेयर डेवलपर के नेतृत्व में किया गया। प्रायोगिक कौशल प्रशिक्षण समाप्ति के बाद कैडेट्स के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के 22 कैडेटों ने उत्कृष्ट परिणामों के साथ सफलतापूर्वक पीएमकेवीवाई 4.0 परीक्षा उत्तीर्ण की है।
विद्यालय के सभागार में प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर ने सफल कैडेट को अंक तालिकाएं एवं प्रमाण-पत्र वितरित किया। मेजर जयसिंह, प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र सिंह चौहान, अमित गौरव उपस्थित रहे। इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि देश में तकनीकी कौशल विकास एवं व्यवसायिक शिक्षा को प्रोत्साहन देते हुए नई शिक्षा नीति 2020 में आने वाली युवा पीढ़ी को तकनीकी रूप से मजबूत करने की बात कही गई है। इसी का अनुसरण करते हुए विद्यालय ने प्रधानमंत्री कौशल विकास प्रोत्साहन योजना 4.0 के तहत विद्यार्थियों का प्रशिक्षण करवाया और उनका यह प्रशिक्षण न केवल उनमें तकनीकी कौशल, योग्यता और प्रयोग कुशलता उत्पन्न करने में सक्षम रहा है, उनके लिए रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न हुए हैं। इस प्रकार का तकनीकी ज्ञान शस्त्र सेना का अभिन्न अंग है।
[ad_2]
Rewari News: 22 कैडेटों ने उत्तीर्ण की पीएमकेवीवाई 4.0 परीक्षा