in

Rewari News: 19 ओवरलोड डंपर जब्त, 18.37 लाख का लगाया जुर्माना Latest Haryana News

Rewari News: 19 ओवरलोड डंपर जब्त, 18.37 लाख का लगाया जुर्माना  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो : 25ओवरलोड डंपरों की जांच करते विभाग की टीम। स्रोत : विभाग
– फोटो : संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। मुख्यमंत्री उड़नदस्ते व आरटीए की टीम ने संयुक्त रूप से ओवरलोड डंपरों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान आरटीए विभाग की टीम ने पूरे दस्तावेज नहीं मिलने पर 19 ओवरलोड डंपर को जब्त किया। आरटीए विभाग ने ओवरलोड डंपरों का चालान कर 18 लाख 37 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।

सभी डंपरों का चालान मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की नेतृत्व में आरटीए विभाग की टीम ने की। विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि ओवरलोड डंपर हाईवे से गुजरते हैं। इनके चालक इन्हें काफी तेजी से चलाते हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन की एक टीम का गठन किया गया था। इस दौरान एनएच-48 पर जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर से लेकर कसोला चौक तक नाकेबंदी की गई। फिर से डंपरों को एक-एक कर चेक किया गया। उसके बाद पाया कि 19 डंपर ओवरलोड हैं और किसी के पास दस्तावेज पूरे नहीं मिले। उसके बाद इन सभी डंपरों पर जुर्माना लगाया गया। आरटीए का कहना है कि जो नियम तोड़ेगा उन पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। साथ ही कहा है कि यातायात के नियमों का पालना बहुत जरूरी है।

[ad_2]
Rewari News: 19 ओवरलोड डंपर जब्त, 18.37 लाख का लगाया जुर्माना

Rohtak News: जनता दरबार में 10 शिकायतें आईं, पांच का समाधान  Latest Haryana News

Rohtak News: जनता दरबार में 10 शिकायतें आईं, पांच का समाधान Latest Haryana News

यूथ रेडक्रॉस ट्रेनिंग महत्वपूर्ण है : डॉ. राकेश कुमार  haryanacircle.com

यूथ रेडक्रॉस ट्रेनिंग महत्वपूर्ण है : डॉ. राकेश कुमार haryanacircle.com