{“_id”:”678010dc142d3d004004a42c”,”slug”:”pooja-superfast-express-arrived-12-hours-late-rewari-news-c-198-1-rew1001-213763-2025-01-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: 12 घंटे देरी से पहुंची पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 04भाड़ावास फटाक से गुजर रही एक ट्रेन। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। मौसम खराब होने के कारण ट्रेनें विलंबित हो रही हैं। वीरवार को पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से रेवाड़ी स्टेशन पर आई।
रानीखेत और जिम कॉर्बेट एक्सप्रेस एक घंटा, आला हजरत एक्सप्रेस 50 मिनट की देरी से पहुंची। करीब एक दर्जन ट्रेनें ऐसी हैं जो 20 से 30 मिनट की देरी से पहुंचीं। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि लोगों को ऑनलाइन ट्रेनों के संचालन का समय देख कर ही घर से निकालता चाहिए ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। दूसरी तरफ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर ट्रेन निर्धारित समय से दर्शायी जाती है, लेकिन रेलवे स्टेशन पर पहुंचते-पहुंचते ट्रेन 10 से 20 मिनट लेट हो जाती है। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि कई रेलखंड ऐसे हैं जहां पर धुंध काफी अधिक होती है। इससे ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो जाती है और ट्रेने विलंबित हो जाती है।
[ad_2]
Rewari News: 12 घंटे देरी से पहुंची पूजा सुपरफास्ट एक्सप्रेस