{“_id”:”67d1db06841128a61a013865″,”slug”:”two-cases-of-cheating-found-in-class-12-political-science-exam-rewari-news-c-198-1-rew1001-216421-2025-03-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: 12वीं की राजनीति विज्ञान की परीक्षा में नकल के दो मामले मिले”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Thu, 13 Mar 2025 12:35 AM IST
फोटो :08हिंदू स्कूल परीक्षा केंद्र में पुलिस का लगा पहरा। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। हरियाणा बोर्ड की 12वीं की राजनीति विज्ञान की परीक्षा बुधवार को 44 केंद्रों पर हुई। कुल 3084 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इस दौरान बावल में नकल के दो केस सामने आए। जिले में पहली बार नकल के मामले मिले हैं।
परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े 3 बजे तक हुईं। 12 बजे के पहले ही विद्यार्थी केंद्रों पर पहुंच गए थे। गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया गया। परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ जमा न हो, इसको लेकर पुलिस लगातार गश्त करती नजर आई। पुलिसकर्मी परीक्षा केंद्रों के बाहर लोगों की भीड़ जुटने नहीं दे रहे थे। नकलविहीन परीक्षा के लिए गठित उड़नदस्तों ने जांच की।
13 मार्च को 12वीं कंप्यूटर विषय की होगी परीक्षा : हरियाणा बोर्ड की 13 मार्च को 12वीं की कंप्यूटर विषय की परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे से साढ़े 3 बजे तक होगी। जबकि 10वीं की 13 मार्च को पंजाबी विषय की परीक्षा होगी।
वर्जन
3084 विद्यार्थियों ने बुधवार को 12वीं राजनीति विज्ञान की परीक्षा दी। 44 केंद्रों पर परीक्षा हुई। इस दौरान बावल में नकल के दो केस सामने आए।-दुलीचंद यादव, बोर्ड सुपरिटेंडेंट रेवाड़ी।
[ad_2]
Rewari News: 12वीं की राजनीति विज्ञान की परीक्षा में नकल के दो मामले मिले