[ad_1]
कोसली। उप जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट आकाश यादव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोसली में चल रही 12वीं कक्षा के मूल्यांकन कार्य का औचक निरीक्षण किया। मूल्यांकन कार्य सुचारू रूप के साथ-साथ शांतिप्रिय तरीके से भिवानी बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पाया गया। उपस्थित सभी मूल्यांकन कार्य करने वाले प्राध्यापकों ने उप जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि केंद्र में बोर्ड द्वारा निर्देशित जलपान के अलावा समुचित व्यवस्था के उचित प्रबंधन के विषय में भी जानकारी दी। केंद्र नियंत्रक दयानंद भारद्वाज ने बताया कि कार्य में नियुक्त प्राध्यापकों को शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन करते हुए जिम्मेदारी के साथ कार्य को पूर्ण कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य निरीक्षक एवं एकल निरीक्षक महेंद्र सिंह, अभय सिंह, बाल योगेश्वर, सतीश, प्रमोद, अनूप, सुनीता, सरला, कविता, जितेंद्र, प्रवीण, हरिओम शर्मा व सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
[ad_2]
Rewari News: 12वीं कक्षा के मूल्यांकन कार्य का किया औचक निरीक्षण