in

Rewari News: 10वीं के आधार पर आज पहली और 12वीं कक्षा के आधार पर होगी दूसरे चरण की काउंसिलिंग Latest Haryana News

Rewari News: 10वीं के आधार पर आज पहली और 12वीं कक्षा के आधार पर होगी दूसरे चरण की काउंसिलिंग  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। जिले के बहुतकनीकी शिक्षण संस्थानों में 10वीं कक्षा के आधार पर बुधवार को पहली और 12वीं के आधार पर दूसरे चरण की काउंसिलिंग की जाएगी। 10वीं कक्षा के आधार पर बुधवार को पहली काउंसिलिंग के तहत सीटें अलॉट की जाएंगी।

चयनित विद्यार्थियों को 21 जुलाई तक फीस जमा कर अपनी सीट सुरक्षित करनी होगी। वहीं 12वीं कक्षा के आधार पर जिन विद्यार्थियों को सीट अलॉट हो चुकी है, उनको मंगलवार शाम 5 बजे तक संबंधित संस्थान में रिपोर्ट कर फीस जमा करनी थी। अब बुधवार को दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए बची हुई सीटों का ब्यौरा दिया जाएगा।

चयनित विद्यार्थियों को 19 जुलाई तक पोर्टल पर फीस जमा होगी। बहुतकनीकी शिक्षण संस्थानों में लड़कियों के लिए संस्थान में जमा की जाने वाली फीस 2850 रुपये और लड़कों के लिए 4350 रुपये है।

निर्धारित समय पर फीस जमा करने पर ही विद्यार्थियों का दाखिला सुनिश्चित माना जाएगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों को सभी जरूरी दस्तावेज साथ लाने होंगे।

इनमें प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट या रिजल्ट कॉपी, बैंक पासबुक, परिवार पहचान पत्र की फोटो कॉपी, जाति और रिहायशी प्रमाणपत्र,आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के श्रेणी, आय और परिवार पहचान पत्र की मूलप्रति वहीं 12वीं के आधार पर (12वीं नॉन मेडिकल) अप्लाई करने के लिए 10वीं और 12वीं दोनों सर्टिफिकेट की मूलप्रति शामिल है।

12वीं के आधार पर 16 जुलाई को दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रिक्त सीटें जारी की जाएंगी। 16 से 19 जुलाई तक पोर्टल ओपन होगा। अभ्यर्थी ऑप्शन चुन सकते हैं। 22 जुलाई को तीसरे राउंड की मेरिट कम सीट अलॉटमेंट होगी। इसके बाद 22 से 26 जुलाई तक संस्थान स्तर पर कागजातों की फिजिकल वेरिफिकेशन की जाएगी। 22 जुलाई से 27 जुलाई तक वेरिफिकेशन के बाद फीस डिपाजिट और सीट अलॉटमेंट होगी।

10वीं के आधार पर पहली काउंसलिंग के अंतर्गत सीट अलॉटमेंट 16 जुलाई को होगी, फीस जमा की अंतिम तिथि 21 जुलाई होगी। तभी दाकिले की प्रक्रिया पूरी होगी जिनको सीट नहीं मिलीं हैं, वह दूसरी काउंसलिंग में अपनी दोबारा 23 से 26 जुलाई तक पसंद भरेंगे। इसके बाद 28 जुलाई को को रिजल्ट जारी होगा। जिनको 29 जुलाई से 1 अगस्त तक संबंधित संस्थान में रिपोर्टिंग करनी होगी।

वर्जन

बहुतकनीकी शिक्षण संस्थानों में अब 10वीं के आधार पर बुधवार को पहली काउंसलिंग के अंतर्गत सीट अलॉटमेंट की जाएगी, वहीं 12वीं कक्षा के आधार पर दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए खाली सीट जारी होगी। विद्यार्थी शाम 5 बजे तक संबंधित संस्थान में पहुंच कर पूछताछ कर सकते हैं। -सुखबीर यादव, प्राचार्य, बहुतकनीकी संस्थान लिसाना।

[ad_2]
Rewari News: 10वीं के आधार पर आज पहली और 12वीं कक्षा के आधार पर होगी दूसरे चरण की काउंसिलिंग

Charkhi Dadri News: तीन पीएचसी पर अब मिलेंगी एमओ की सेवाएं, डेपुटेशन पर हुई तैनाती  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: तीन पीएचसी पर अब मिलेंगी एमओ की सेवाएं, डेपुटेशन पर हुई तैनाती Latest Haryana News

Jind News: हनीट्रैप के मामले में 50 हजार रुपये लेती महिला गिरफ्तार  haryanacircle.com

Jind News: हनीट्रैप के मामले में 50 हजार रुपये लेती महिला गिरफ्तार haryanacircle.com