in

Rewari News: 1.20 लाख क्विंटल सरसों और 30 हजार क्विंटल गेहूं की उठान बाकी Latest Haryana News

Rewari News: 1.20 लाख क्विंटल सरसों और 30 हजार क्विंटल गेहूं की उठान बाकी  Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। जिले की तीन मंडियों में सरसों की खरीद एक मई और गेहूं की खरीद 15 मई तक होगी। फिलहाल मंडियों में सरसों की आवक धीमी गति से हो रही है जबकि गेहूं की आवक जोरों पर है। वहीं, मंडियों में 1.20 लाख क्विंटल सरसों और 30 हजार क्विंटल गेहूं की उठान बाकी।

जिले की मंडियों में अब तक कुल 55 हजार क्विंटल सरसों की आवक और 55 हजार क्विंटल सरसों की खरीद हो चुकी है। 1.20 लाख क्विंटल सरसों का उठान होना बाकी है। जबकि 3,25,840 क्विंटल गेहूं की आवक और 3,20,250 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। 30 हजार क्विंटल गेहूं का उठान होना बाकी है। उठान का कार्य रोजाना होने के बाद भी अनाज मंडियां सरसों और गेहूं से अटी पड़ी हैं। दो-तीन दिन बाद मौसम में बदलाव होने की संभावना है। विभाग ने आशंका जताई है कि अगर बारिश होती है तो काफी नुकसान हो सकता है, क्योंकि खुले में पड़ा सरसों और गेहूं को ढकने के लिए तिरपाल पर्याप्त मात्रा में नहीं है।

पिछली बार जब बारिश हुई थी तो सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा था। इसके बाद भी उठान प्रक्रिया में तेजी नहीं लाई गई है, जबकि उठान प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए डीसी अभिषेक मीणा ने निर्देश जारी किए हैं। मौजूदा समय में सरसों कम पहुंच रहा है, अब गेहूं की आवक हो रही है।

किसानों को समय से किया जाए भुगतान : डीसी

डीसी अभिषेक मीणा ने खरीद एजेंसियों को निर्देश दिया है कि किसानों की फसल का भुगतान समय से किया जाए, ताकि किसानों को आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन खरीद प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए लगातार निगरानी कर रहा है। लिफ्टिंग कार्य में तेजी लाई जाए ताकि मंडियों में जगह की कमी न हो और नई फसल की आवक बाधित न हो। खरीद एजेंसियों द्वारा स्टोरेज व्यवस्था को बेहतर ढंग से प्रबंधित किया जाए, जिससे खरीदी गई सरसों का सुरक्षित भंडारण किया जा सके।

[ad_2]
Rewari News: 1.20 लाख क्विंटल सरसों और 30 हजार क्विंटल गेहूं की उठान बाकी

Rewari News: भाजपा जिलाध्यक्ष ने संगठन को मजबूत करने के लिए मांगे सुझाव  Latest Haryana News

Rewari News: भाजपा जिलाध्यक्ष ने संगठन को मजबूत करने के लिए मांगे सुझाव Latest Haryana News

Rewari News: निवेश के नाम पर 5.38 लाख रुपये ठगने के दो आरोपी काबू  Latest Haryana News

Rewari News: निवेश के नाम पर 5.38 लाख रुपये ठगने के दो आरोपी काबू Latest Haryana News