{“_id”:”67cde3c58eded85de309e457″,”slug”:”diwali-is-celebrated-5-days-before-holi-rewari-news-c-198-1-rew1001-216307-2025-03-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: होली से 5 दिन पहले मनी दिवाली”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Mon, 10 Mar 2025 12:23 AM IST
फोटो: नाचते लोगक्रिकेट के फाइनल मुकाबले में भारत के जीत दर्ज करने पर एलिगेंट सिटी में नाचते बच
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत की जीत पर क्रिकेटप्रेमी खुशी से झूम उठे। क्रिकेट प्रेमियों ने आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया।
एलिगेंट सिटी में भारत-न्यूजीलैंड के बीच फाइनल क्रिकेट मैच देखने के ळिए बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी। यहां बच्चों, युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने मैच का आनंद लिया। जैसे ही टीम इंडिया ने जीत हासिल की, लोग खुशी थिरकने लगे। लोगों ने आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की। मैच देख रहे आशुतोष, प्रवीण और राजेश ने बताया कि टीम इंडिया की जीत पर काफी खुशी हुई। एक पल तो मैच फंसता हुआ नजर आ रहा था, लेकिन भारतीय टीम ने रन रेट बढ़ाते हुए एक ओवर पहले ही मैच जीत लिया।
टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। 9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा आईसीसी खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए। श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा। गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का रहा, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्स को पैवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा।