in

Rewari News: होली तक सीटें फुल, अब विशेष ट्रेनों से आस Latest Haryana News

Rewari News: होली तक सीटें फुल, अब विशेष ट्रेनों से आस  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो : 17ट्रेन पकड़ने के लिए लोगों की लगी भीड़। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। आगामी 14 मार्च को होली मनाई जाएगी। इस त्योहार पर घर जाने के लिए लोगों ने ट्रेनों में पहले ही टिकट आरक्षित करा रखा है। स्थिति यह है कि होली तक किसी ट्रेन में 90 तो किसी में 154 तक वेटिंग चल रही है। उम्मीद जताई जा रही है रेलवे प्रशासन होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर सकता है। ऐसे में अब लोगों को होली विशेष ट्रेनों से आस है।

हरियाणा के विभिन्न जिलों में फैक्टरियों, कंपनियों और कार्यालयों में काम करने वाले लोगों के अलावा प्रवासी श्रमिक होली पर घर जाते हैं। रेवाड़ी में यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल के बड़ी संख्या में रहते हैं। होली पर घर जाने के लिए लोगों ने पहले ही ट्रेनों में टिकट बुक करा रखा है। ऐसे में इन राज्यों में जाने वाली ट्रेनों में सीटें फुल चल रही हैं। यहां से यूपी-बिहार के विभिन्न जिलों में जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। अधिकांश ट्रेनों में होली तक स्लीपर से लेकर एसी तक में कोई कन्फर्म सीट उपलब्ध नहीं है और वेटिंग लिस्ट में यात्रियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अब यात्रियों के पास सिर्फ स्पेशल ट्रेनों और तत्काल टिकट का ही विकल्प बचता है। ट्रेनों में लंबी वेटिंग के चलते अपने घर के लिए यात्रा करने हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है और ट्रेनों में बड़ी भीड़ देखने को मिल सकती है।

गरीब नवाज और हाबड़ा एक्सप्रेस में सींटे फुल

रेवाड़ी से अयोध्या कैंट के लिए बुधवार को संचालित कामाख्या एक्सप्रेस में 90, सोमवार, मंगलवार व वीरवार को संचालित किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस ट्रेन में होली तक 98 तक की वेटिंग चल रही है। कानपुर सेंट्रल के लिए रविवार व गुरुवार को संचालित ट्रेन हाबड़ा एसएफ एक्सप्रेस में 154 तक की वेटिंग चल रही है। रेवाड़ी से पटना जंक्शन के लिए बुधवार को संचालित कामाख्या एक्सप्रेस में होली तक 89 तक की वेटिंग, रेवाड़ी से कटिहार जंक्शन के लिए बुधवार को संचालित कामाख्या एक्सप्रेस में 89 तक की वेटिंग, शनिवार को संचालित न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस में 115 तक की वेटिंग और सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को संचालित किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस में होली तक 98 तक की वेटिंग, रेवाड़ी से गया जंक्शन के लिए रविवार व गुरुवार को संचालित हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस में 150 तक की वेटिंग व वीरवार को संचालित हावड़ा वीकली एसएफ एक्सप्रेस में होली तक 98 तक की बेटिंग, रेवाड़ी से पाटलिपुत्र के लिए संचालित बुधवार को संचालित कामाख्या एक्सप्रेस में 50 तक की वेटिंग चल रही है।

कामाख्या एक्सप्रेस में 90 तक वेटिंग

रेवाड़ी से लखनऊ के लिए बुधवार को संचालित कामाख्या एक्सप्रेस में 90 तक की वेटिंग, शुक्रवार को संचालित बनारस वीकली एक्सप्रेस में 50 तक तक की वेटिंग चल रही है और कई दिन तक बुकिंग सुविधा ही उपलब्ध नहीं है। शनिवार को संचालित न्यू जलपाईगुड़ी वीकली एक्सप्रेस में 120 तक की वेटिंग, वीरवार को संचालित हावड़ा वीकली एसएफ एक्सप्रेस में 90 तक की वेटिंग, सोमवार, मंगलवार व गुरुवार को संचालित किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस में 98 तक की वेटिंग है।

शुक्रवार व शनिवार को संचालित मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में होली तक अधिकतर दिनों में लंबी वेटिंग चल रही है। मंगलवार को संचालित सुल्तानपुर एक्सप्रेस में 85 तक की वेटिंग चल रही है। इन सभी ट्रेनों में होली तक स्लीपर से लेकर एसी तक में कोई कन्फर्म सीट उपलब्ध नहीं है। रेवाड़ी से प्रयागराज जंक्शन के लिए रविवार व गुरुवार को संचालित हावड़ा एसएफ एक्सप्रेस में होली तक 160 तक की वेटिंग, वहीं प्रयागराज के लिए कुंभ के दौरान संचालित रविवार, वीरवार व रविवार को संचालित 3 स्पेशल ट्रेनों में भी 100 से अधिक के वेटिंग चल रही है।

[ad_2]
Rewari News: होली तक सीटें फुल, अब विशेष ट्रेनों से आस

Rohtak News: बोहर में बिछेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी का टर्फ, पानी किल्लत अब तक दूर नहीं  Latest Haryana News

Rohtak News: बोहर में बिछेगा अंतरराष्ट्रीय स्तर का हॉकी का टर्फ, पानी किल्लत अब तक दूर नहीं Latest Haryana News

Ambala News: कड़े नियमों और महंगी फीस से इमीग्रेशन बिजनेस धराशाई होने के कगार पर Latest Haryana News

Ambala News: कड़े नियमों और महंगी फीस से इमीग्रेशन बिजनेस धराशाई होने के कगार पर Latest Haryana News