{“_id”:”67a50828ba3b6e27e3051019″,”slug”:”hoardings-missing-now-contacting-lawyers-and-asking-for-votes-rewari-news-c-198-1-rew1001-214937-2025-02-07″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: होर्डिंग नदारद, अब वकीलों से संपर्क कर मांग रहे वोट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 24जिला बार एसोसिएशन में पसरा सन्नाटा। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है। होर्डिंग और बैनर लगाने पर प्रतिबंध के चलते अब प्रत्याशी अधिवक्ताओं से संपर्क कर वोट मांग रहे हैं। अदालत परिसर में अब बैनर और होर्डिंग नहीं नजर आ रही है।
जिला बार एसोसिएशन का चुनाव इस बार 28 फरवरी को होगा। 10 फरवरी से नामांकन पत्र भी भरे जाएंगे। आचार संहिता के चलते अब चुनाव में पहले की तरह चहल-पहल नहीं है। चुनाव प्रचार के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग पोस्ट न्यायिक परिसर से गायब हो गए हैं। बार काउंसिल एवं निर्वाचन अधिकारियों की टीम ने इस बार होर्डिंग में बैनर लगाने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। इस मामले में प्रत्याशियों को केवल एक-एक होर्डिंग लगाने के लिए कहा गया है। अधिवक्ताओं ने बताया कि पहले चुनाव से पूर्व ही माहौल काफी अलग हो जाता था लेकिन इस बार पाबंदियों के कारण प्रत्याशी प्रचार पर अधिक खर्च नहीं कर रहे हैं। सोमवार से नामांकन शुरू होने के कारण प्रत्याशियों ने वीरवार को भी अधिवक्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संपर्क किया। प्रत्याशियों ने मतदान करने की अपील करते हुए प्रत्याशियों को अपने पंफलेट भी बांटे।
बार प्रधान और उप प्रधान पद के लिए 20 हजार राशि निर्धारित :
निर्वाचन अधिकारी की टीम ने इस बार प्रधान और उप प्रधान पद के लिए 20 हजार राशि, सचिव पद के लिए 15 हजार रुपये और सह सचिव तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए 10 हजार निर्धारित की है। निर्वाचन अधिकारी अश्विनी ने बताया कि इस बार नामांकन पत्र के साथ शपथ पत्र भी प्रत्याशी को देना होगा। इसमें अपना होर्डिंग हटाने तथा कहीं भी बैनर इत्यादि ना होने के बारे में शपथपूर्वक बयान दिया जाएगा। इसके चलते न्यायिक परिसर में अनावश्यक रूप से लगने वाले होर्डिंग बैनर एवं फ्लैक्स पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई है।
[ad_2]
Rewari News: होर्डिंग नदारद, अब वकीलों से संपर्क कर मांग रहे वोट