[ad_1]
रेवाड़ी। जींद के नरवाना स्थित नवदीप स्टेडियम एस्ट्रो टर्फ हॉकी ग्राउंड में 17 से 30 अगस्त तक होने वाली 7वीं सब जूनियर, 17 वीं जूनियर व 39वीं सीनियर हॉकी चैंपियनशिप के लिए रेवाड़ी जिला की टीम का फाइनल सिलेंक्शन का ट्रायल 15 अगस्त को शाम 4 बजे गांव कंवाली के ग्रामीण खेल स्टेडियम में आयोजित होगा। हॉकी एसोसिएशन के प्रवक्ता बलजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सब जूनियर के लिए 1-1-2008 व जूनियर के लिए 1-1-2005 कट ऑफ डेट रहेगी।
चैंपियनशिप में भाग लेने वाले सभी खिलाडियों का रहने खाने का पूर्ण प्रबंध हॉकी हरियाणा की तरफ से होगा। जिले में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही गांव सुठाना-सुठानी में एक और हाॅकी का मैदान बनाया जाएगा। हॉकी हरियाणा की जॉइंट सेक्रेटरी रेनू ढिल्लों ने भारतीय हॉकी टीम के ब्रोंज मेडल जीतने पर सभी सदस्यों को बधाई दी। इस मौके पर कोच वीरेंद्र, दिनेश जैलदार, सरपंच प्रदीप ढिल्लों, सतीश पारीक, गजेंद्र सरपंच मौजूद रहे। संवाद
[ad_2]
Rewari News: हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल सिलेंक्शन ट्रायल कल