{“_id”:”67ae3b67ed86d9302105bb64″,”slug”:”hukumchand-withdrew-his-nomination-four-candidates-are-in-the-fray-for-the-post-of-president-rewari-news-c-198-1-rew1001-215262-2025-02-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: हुकुमचंद ने नामांकन लिया वापस, अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बार चुनाव में नामांकन पत्र वापस लेने के दिन कार्रवाई करते निर्वाचन अधिकारी। स्रोत : एसोसिएशन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। बार एसोसिएशन के चुनाव में एक प्रत्याशी के नामांकन पत्र वापस लेने पर अब अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। इसके साथ ही बार एसोसिएशन के चुनाव में पांच पदों के लिए अब 14 प्रत्याशी मैदान में शेष बचे हैं। इस बार चुनाव दो पूर्व प्रधानों की प्रतिष्ठा के साथ ही लड़ा जा रहा है। जिसको लेकर वकीलों में खासी दिलचस्पी बनी हुई है।
जिला बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी सतीश डागर, अश्विनी कुमार तिवारी, चौधरी चरण सिंह, चंदन सिंह यादव, नरेश कुमार यादव, शमशेर सिंह यादव ने बताया कि अध्यक्ष पद पर हुकम चंद यादव ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में डटे हैं। प्रधान पद के लिए अब गजराज सिंह, शमशेर यादव, सुजान सिंह, विश्वामित्र यादव, उप प्रधान पद के लिए सत्यपाल, सुमन यादव, विजय यादव व सचिव पद के लिए मनोज कुमार, रमेश कुमार, सुखराम मैदान में हैं।
सह सचिव पद के लिए मोनू कुमार, सपना कुमारी तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए चिराग शर्मा व रोहित यादव आमने-सामने मैदान में अपना भाग्य आगामी 28 तारीख को आजमाएंगे। जिला बार के चुनाव की निर्वाचन टीम के सदस्यों ने बताया कि 1876 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर पांच पदों के लिए अपनी बार एसोसिएशन कार्यकारिणी का गठन करेंगे।
——————–
बावल बार में आमने-सामने का मुकाबला
बावल। बावल बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए आमने-सामने दो प्रत्याशी तीन पदों पर मैदान में आ गए हैं। नामांकन पत्र के वापसी के दिन प्रधान पद के लिए प्रीतम सिंह एवं स्वयंवर, उप प्रधान पद के लिए नितेश कुमार व सरिता सह सचिव पद के लिए जयपाल व लव भारद्वाज की आमने-सामने की टक्कर है। चुनाव अधिकारी राहुल जोशी ने बताया कि 28 फरवरी को चुनाव बावल बार एसोसिएशन में सुबह 8 बजे से 4 बजे तक कराए जाएंगे।
[ad_2]
Rewari News: हुकुमचंद ने नामांकन लिया वापस, अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में