{“_id”:”6784000612915795aa03508d”,”slug”:”action-will-be-taken-against-those-making-illegal-cuts-on-the-highway-rewari-news-c-198-1-rew1001-213883-2025-01-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: हाईवे पर अवैध कट बनाने वालों पर होगी कार्रवाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो: 16रेवाड़ी। धारूहेड़ा में हाईवे पर ढाबा संचालक की तरफ से बनाया गया अवैध कट। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। नेशनल हाईवे पर अवैध कट बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसकी योजना बताई है। इसके लिए हाईवे पर बनाए गए अवैध कट चिह्नित किए गए हैं जो बंद कराए जाएंगे। अवैध कट बनाने वालों को नोटिस दिया जाएगा। इसके बाद भी किसी न कट बनाया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी नेशनल हाईवे पर बनाए गए अवैध कटों को चिह्नित कर कई बार बंद करा चुके हैं। इसके बाद भी पेट्रोल पंप संचालक, होटल संचालक, ढाबा संचालकों ने अपनी सुविधा और कमाई के लिए हाईवे पर अवैध कट बनवा देते हैं। इन अवैध कटों की वजह से हादसे की आशंका बनी रहती है। दुर्घटनाओं में लोगों की जान जाने की आशंका बनी रहती है। एनएचएआई प्रशासन ने अब अवैध कट बनाने वालों को नोटिस जारी करने और पुलिस बल की मदद से सभी अवैध कटों को बंद कराने का निर्णय लिया है। इसके बाद भी अगर किसी ने हाई वे पर अवैध कट बनाया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, शहर के सर्कुलर रोड पर जगह-जगह गड्ढे बनने से हादसे की आशंका जताई जा रही है। शहर के डिवाइडर भी क्षतिग्रस्त हैं। बेतरतीब रखे गए डिवाइडरों से हादरे की आशंका बनी रहती है।
#
सर्वे से 7 ब्लैक स्पॉट किए गए चिह्नित : दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए पिछले दिनों ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर ड्रोन कैमरे की मदद से ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए थे। पुलिस अधीक्षक ने कहा था कि चिह्नित स्थानों पर दुर्घटना से बचाव के इंतजाम किए जाएंगे। पुलिस ने चिह्नित 7 ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया था। इन ब्लैक स्पॉट में एनएच-48 हाईवे पर मसानी, साल्हावास कट, एनएच- 352 हाईवे पर गोकलगढ़ कट, पाल्हावास कट, महेंद्रगढ़ रोड पर जाडरा टी पॉइंट, नांगलमूंदी टी पॉइंट व हांसाका कट शामिल हैं।
ब्लैक स्पॉट खत्म करने के लिए विशेषज्ञों की ली जा रही मदद
पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने बताया कि जिले में चिह्नित ब्लैक स्पॉट के अतिरिक्त भी ऐसे कई स्थान चिह्नित किए गए हैं जहां सड़क दुर्घटनाएं अधिक होती हैं। ऐसे स्थानों पर भी सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। सभी ब्लैक स्पॉट को खत्म करने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। उन्होंने आम जनता व वाहन चालकों से अपील की है कि सभी यातायात के नियमों का पालन करें। नियंत्रित रफ्तार से गाड़ी चलाएं. प्रेशर हार्न न बजाएं, धुंध में धीमी गति से गाड़ी चलाएं, रोड के बीच में वाहन ना रोके, वाहन को मोड़ते समय हमेशा इंडिकेटर का प्रयोग करें, नशा करके वाहन न चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।
वर्जन
हाईवे पर अवैध कट चिह्नित किए गए हैं। अवैध कट बनाने वालों को नोटिस जारी किया जाएगा। साथ ही विभाग और पुलिस बल की ओर से अवैध कट बंद किए जाएंगे। इसके बाद अगर कोई अवैध कट बनाता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।-प्रकाश तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई।
[ad_2]
Rewari News: हाईवे पर अवैध कट बनाने वालों पर होगी कार्रवाई