{“_id”:”691625fdc985cd48970453fc”,”slug”:”accused-of-aerial-firing-and-attempted-robbery-arrested-rewari-news-c-17-rtk1040-761667-2025-11-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: हवाई फायर और लूट के प्रयास का आरोपी काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नारनौल। खंड के गांव बलाहा कलां क्षेत्र में टाइल और पत्थर की फैक्टरी पर हवाई फायर करने और लूट की कोशिश करने के मामले में अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले आरोपी जीत सिंह निवासी खुरमपुर, थाना बावल रेवाड़ी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ में पुलिस ने पता लगाया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ राजस्थान क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी ने टाइल व पत्थर की फैक्टरी पर लूट की कोशिश करने और हवाई फायर करने वाले आरोपियों को अवैध हथियार उपलब्ध कराया था। आरोपी से अवैध हथियार के बारे में पूछताछ की जा रही है। बलाहा कलां निवासी ऋषभ ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Rewari News: हवाई फायर और लूट के प्रयास का आरोपी काबू