{“_id”:”682393c939616370d50e5ae5″,”slug”:”sumit-won-gold-in-haryana-state-kick-boxing-championship-rewari-news-c-198-1-rew1001-219446-2025-05-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: हरियाणा स्टेट किक-बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सुमित ने जीता सोना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 14 May 2025 12:17 AM IST
फोटो : 41हरियाणा स्टेट किक-बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने पर सुमित यादव को सम्मानित
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। हरियाणा के महम में 10-11 मई को आयोजित तीसरी हरियाणा स्टेट किक-बॉक्सिंग चैंपियनशिप में माजरा श्योराज के सुमित यादव ने स्वर्ण पदक जीता है।
डॉ. रामबीर जाखड़ ने बताया कि महम के टैलेंट ट्री स्कूल में आयोजित इस प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में बीएससी नॉन-मेडिकल प्रथम वर्ष के विद्यार्थी सुमित यादव ने 71 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। अब वह 6-14 जून को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक में होने वाली छठी राष्ट्रीय मुआथाई चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि 6 अक्तूबर के बाद बहरीन में होने वाले यूथ एशियन गेम्स के लिए सुमित परिश्रम कर रहे हैं। माजरा श्योराज निवासी दीपक यादव के सुपुत्र सुमित यादव ताइक्वांडो के ब्लैक बेल्ट धारक हैं। ताइक्वांडो में सुमित का चयन इंटरनेशनल स्तर पर हो चुका हैै।
[ad_2]
Rewari News: हरियाणा स्टेट किक-बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सुमित ने जीता सोना