in

Rewari News: हरियाणा-राजस्थान सीमा पर बाघ के पहुंचने की आशंका Latest Haryana News

Rewari News: हरियाणा-राजस्थान सीमा पर बाघ के पहुंचने की आशंका  Latest Haryana News

[ad_1]


फोटो: 16रेवाड़ी। खैरथल-तिजारा क्षेत्र के गांव दरबारपुर में मिला बाघ का पगमार्क। स्रोत: वीडियो

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। सात माह पूर्व रेवाड़ी में आए बाघ के अब हरियाणा की सीमा तक पहुंचने की आशंका जताई गई है। सरिस्का टाइगर रिजर्व (अलवर) से भागे बाघ ने खैरथल-तिजारा जिले में वीरवार को 6 घंटे में 5 लोगों पर हमला किया है। एक हमले में बाघ रेलवे कर्मचारी का हाथ खा गया तो वहीं दूसरी बार में खेत में काम कर रहे चार लोगों पर हमला बोला।

इस दौरान बाघ ने कुछ युवकों के सीने पर कई वार किए। दोनों हमले में 5 लोग घायल हुए हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार बाघ ने तीन गांवों के लोगों को घायल किया है। दहशत के कारण दरबारपुर गांव में स्कूल की भी छुट्टी कर दी गई है। यह क्षेत्र रेवाड़ी से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आशंका जताई गई है कि बाघ हरियाणा सीमा के आसपास अब घूम रहा है। हालांकि, अभी तक ट्रैकिंग टीम ने इसकी पुष्टि नहीं की है। फिलहाल राजस्थान-हरियाणा सीमा के आसपास के लोग सहमे हुए हैं।

सात महीने पहले भी बाघ सरिस्का के जंगल से निकलकर रेवाड़ी तक चला गया था। उस समय हरियाणा सीमा के आस-पास गांव में वनकर्मियों पर हमला कर दिया था। इसमें एक वनकर्मी को बाघ ने दबोच लिया था, लेकिन वह बच गया था। वहीं, फॉरेस्टर बेहोश हो गया था। इससे पहले बाघ ने कोटकासिम के पास एक किसान पर हमला किया था।

सर्च में जुटी पचास वनकर्मियों की टीम

अलवर डीएफओ राजेंद्र ने बताया कि सरिस्का का बाघ एसटी-2303 जंगल से निकल कर मुंडावर क्षेत्र के गांवों में पहुंचा है। करीब 50 वनकर्मियों की टीम सर्च में लगी है। अभी बाघ कपास के खेतों में है। जयपुर से भी टीम बुलाई गई है। बाघ को पकड़ने का प्रयास जारी है।

वर्जन:

बीते दिन बाघ के हरियाणा सीमा के पास राजस्थान के गांवों में होने की जानकारी मिली थी। अभी हरियाणा में बाघ के घुसने की कोई सूचना नहीं है।लोग अफवाहों पर ध्यान ना दें। -प्रेम कुमार, वन अधिकारी, बावल रेंज।

[ad_2]
Rewari News: हरियाणा-राजस्थान सीमा पर बाघ के पहुंचने की आशंका

Fatehabad News: बारिश ने दिलाई उमस भरी गर्मी से राहत, जलभराव बना आफत  Latest Haryana News

Fatehabad News: बारिश ने दिलाई उमस भरी गर्मी से राहत, जलभराव बना आफत Latest Haryana News

राहत : सिक्योरिटी राशि पर उपभोक्ताओं को नहीं मिला सालाना ब्याज, अब बिजली निगम लौटाएगा तीन गुना  Latest Haryana News

राहत : सिक्योरिटी राशि पर उपभोक्ताओं को नहीं मिला सालाना ब्याज, अब बिजली निगम लौटाएगा तीन गुना Latest Haryana News