[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Wed, 21 Aug 2024 12:31 AM IST
फोटो: 19रेवाड़ी। बुजुर्ग महिला के हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर एसपी से मिलने जाते
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। शहर के मोहल्ला सराय बलभद्र निवासी बुजुर्ग महिला की अपहरण के बाद हत्या मामले में पुलिस अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को परिजन एसपी से मिले और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
परिजनों ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो जल्द ही सीएम से मुलाकात करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। परिजनों ने एसपी को बताया कि 21 जुलाई को भाड़ावास चौकी में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। 24 जुलाई को राजस्थान की खुशखेड़ा पुलिस ने सूचना दी कि एक महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ है। पहचान करने पर पता चला कि शव मिश्री देवी का ही है। हत्या के कारणों का भी अभी तक पता नहीं चला है। परिजनों की ओर से सीसीटीवी फुटेज निकलवाने पर पता चला कि पार्क के बाहर से लाल रंग की बाईक पर एक व्यक्ति महिला को लेकर जा रहा है। रेवाड़ी से खुशखेडा तक सभी सीसीटीवी फुटेज परिजनों ने पुलिस को दे रखे हैं। मगर पुलिस आज तक भी आरोपियों का पता नही लगा पाई। परिजनों का कहना है कि गुमशुदगी की शिकायत होने पर भी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज नहीं निकलवाई। अगर तभी पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही की होती तो शायद महिला की जान बचाई जा सकती थी।
[ad_2]
Rewari News: हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी से मिले परिजन