Rewari News: स्वतंत्रता दिवस… पुलिस ने किए सुरक्षा के प्रबंध Haryana Circle Kosli and Bawal News

[ad_1]


फोटो: 27 रेवाड़ी। गौरव राजपुरोहित, एसपी

रेवाड़ी। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रभारियों को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए है।

Trending Videos

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी किए गए हैं कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में आने वाले सराय, गेस्ट हाउस, धर्मशाला, होटलों, ढाबों व अन्य सार्वजनिक स्थानों की तलाशी ले। किसी भी संदिग्ध के बारे में सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करें।

सराय, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, होटल आदि में बाहर से आकर जो भी लोग ठहर रहे हैं उनके बारे में पूरी जानकारी हासिल करें। यहां पर ठहरने वाले सभी लोगों के पहचान पत्र आदि भी लें तथा रजिस्टर में भी नाम-पता दर्ज करें। यदि किसी भी जगह पर कोई भी व्यक्ति बिना पहचान पत्र के रहता हुआ मिलता है तो उसके साथ-साथ होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई करे। बाजारों, सिनेमा हॉल, बस स्टैंड, मॉल, रेलवे स्टेशनों व धार्मिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से भी आह्वान किया है कि अगर उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना डायल 112 पर दें।

[ad_2]
Rewari News: स्वतंत्रता दिवस… पुलिस ने किए सुरक्षा के प्रबंध