[ad_1]
अमूल प्लांट में निरीक्षण के दौरान बातचीत करते स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र। स्र
रेवाड़ी। दुग्ध क्षेत्र में अग्रणी कंपनी अमूल सहकारिता ब्रांड का स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अमूल प्लांट में दूध और अन्य उत्पादों की प्रोसेसिंग और वेस्ट मैनेजमेंट का जायजा लिया।
इस मौके पर उन्होंने अमूल के अधिकारियों से पशुओं के गोबर और प्लास्टिक वेस्ट के निस्तारण पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने परिसर का निरीक्षण करते हुए प्लांट की कार्यक्षमता और वेस्ट मैनेजमेंट का मूल्यांकन किया। मिशन उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र ने कहा कि अमूल प्लांट का विकास क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे हजारों किसान जुड़े हुए हैं। हमें इस प्लांट को और भी विकसित करने के लिए काम करना होगा।
उन्होंने प्लांट के अधिकारियों को कहा कि किसान और समाज के हित में वे गोबर के निस्तारण के लिए हरियाणा में भी कोई प्रोजेक्ट स्थापित करें ताकि इसका समाजहित में उपयोग हो सके। गोबर की समस्या को हल करने में अमूल अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। उन्होंने प्रबंधन से प्लांट में सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने के लिए काम करने की बात कही।
इस दौरान उनके साथ स्वच्छ भारत मिशन के स्टेट मीडिया कोऑर्डिनेटर पवन शर्मा, लॉजिस्टिक हेड वीपी सिंह, महेंद्र कुमार सिक्योरिटी हेड, आशीष कुमार प्रोडक्शन हेड, शिव चरण प्रोडक्शन इंचार्ज, एसडीओ पॉल्यूशन बोर्ड प्रवीण कुमार, एचएसआईआईडीसी (धारूहेड़ा) इंजीनियरिंग विंग के असिस्टेंट मैनेजर सोनू मौजूद रहे।
[ad_2]
Rewari News: स्वच्छ भारत मिशन के वाइस चेयरमैन ने अमूल प्लांट की कार्यक्षमता और वेस्ट मैनेजमेंट का किया निरीक्षण