{“_id”:”67aa5058ec402130d405c627″,”slug”:”anshu-first-in-slogan-and-anjali-first-in-essay-writing-competition-rewari-news-c-198-1-rew1001-215092-2025-02-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: स्लोगन में अंशू और निबंध लेखन स्पर्धा में अंजलि प्रथम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 09प्रतियोगिता के दौरान एकत्रित हुए विद्यार्थी। स्रोत : कॉलेज – फोटो : संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। किशनलाल पब्लिक कॉलेज के रेड रिबन क्लब की ओर से स्लोगन और निबंध लेखन प्रतियोगिता कराई गई। स्लोगन लेखन में अंशू और निबंध लेखन प्रतियोगिता में अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने कहा कि स्लोगन और निबंध लेखन अपने आप में संपूर्ण सृजनात्मक विधा है, जिसमें विद्यार्थियों का पारंगत होना आवश्यक है। ऐसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक डॉ. किरण बाला और डॉ. दिव्या ने बताया कि एड्स, रक्तदान, तनाव प्रबंधन और ड्रग रोकथाम विषय पर केंद्रित इन प्रतियोगिताओं में 24 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि स्लोगन लेखन स्पर्धा में पहला स्थान बीए छठे सेमेस्टर की अंशू शर्मा, दूसरा स्थान बीसीए प्रथम वर्ष के भूपेंद्र और तीसरा स्थान बीएससी छठे सेमेस्टर की कृतिका ने प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में बीएससी छठे सेमेस्टर की अंजलि ने पहला, बीए चतुर्थ सेमेस्टर की शिवांगी ने दूसरा स्थान और बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर की वैशाली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में डॉ. अनुराधा दीपक, डॉ. अलका शर्मा तथा डॉ. मोनिका कुमारी शामिल रहीं। केएलपी कॉलेज प्रबंधकारिणी के अध्यक्ष रिपुदमन गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, महासचिव अरविंद गुप्ता तथा कोषाध्यक्ष ऊषा रुस्तगी ने रेड रिबन क्लब की सराहना की।
[ad_2]
Rewari News: स्लोगन में अंशू और निबंध लेखन स्पर्धा में अंजलि प्रथम