{“_id”:”6799202e6b4e2e80c601b118″,”slug”:”open-drains-will-be-covered-with-slabs-rs-4160-lakh-will-be-spent-rewari-news-c-198-1-rew1001-214518-2025-01-28″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: स्लैब से ढंके जाएंगे खुले नाले, 41.60 लाख रुपये होंगे खर्च”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो : 25शहर के भाड़ावास गेट के पास स्थित नाली की खराब दशा। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। नगर परिषद जल्द ही शहर के खुले नालों को ढंकने के लिए स्लैब लगवाएगी। इस कार्य पर 41.60 लाख रुपये खर्च होंगे। अधिकतर नाले खुला होने के कारण हादसे होने का डर बना रहता है।
नगर परिषद ने स्लैब लगवाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद नालों को स्लैब से ढंका जाएगा। फरवरी या मार्च से नालों को स्लैब से कवर करने का कार्य शुरू होने की उम्मीद है। मौजूदा समय में सर्कुलर रोड, दिल्ली रोड, अग्रसेन चौक से भाड़ावास गेट और पंजाबी पोटरी नाले के स्लैब टूटे हुए हैं तो कहीं स्लैब ही गायब है। ऐसे में पशुओं या अन्य किसी के नाले में गिरने का डर बना रहता है। कई बार इन नालों में बेसहारा पशु गिर चुके हैं। बरसात के समय में सबसे अधिक समस्या होती है, क्योंकि खुले नाले जलभराव के समय में दिखाई नहीं देते हैं। नाले में गिरने का भी खतरा रहता है। स्लैब लगने के बाद इन सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
सर्कुलर रोड के पास नाले की स्थिति खराब है। रोड ज्यादा चौड़ी नहीं होने के कारण पैदल आने जाने वाले लोगों को काफी समस्या होती है। अगर नाले को स्लैब से ढंक दिया जाए तो उसपर लोग आवाजाही कर सकेंगे। नाईवाली चौक तक तो इस नाले की स्थिति एकदम खराब है। वहीं, सर्कुलर रोड पर वाहन काफी तेजी से आते जाते हैं। ऐसे में हादसे का डर बना रहता है।
प्रशासन की अनदेखी के कारण बदहाल हुए स्लैब
कुछ वर्ष पहले नालों को स्लैब से ढंका गया था लेकिन अनदेखी के कारण स्लैब टूटते चले गए। नालों की सफाई की जाती है तो कई बार स्लैब को इधर-उधर रखना पड़ता है। सफाई के बाद स्लैब को किनारे रखकर दोबारा लगाना जरूरी होता है। कई बार कर्मचारी इसमें लापरवाही दिखाते हैं। ऐसे में धीरे-धीरे स्लैब टूट जाते हैं। अगर सही तरीके से कार्य होता तो अधिकतर स्लैब खराब होने से बचाया जा सकता था। इस बार आरसीसी स्लैब लगाए जाएंगे जोकि काफी मजबूत होंगे। नालों की सफाई 6 माह से चल रही है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। नगर परिषद ने जुलाई माह में मुख्य सर्कुलर रोड, दिल्ली रोड, अग्रसर चौक से भाड़ावास गेट और पंजाबी पोटरी नाले की सफाई के लिए 36.79 लाख रुपये का टेंडर लगाया था। मालूम चला कि कई नालों की तो कनेक्टिविटी भी नहीं है। नाले जगह-जगह से टूटे पड़े हैं।
–
वर्जन
शहर में विकास कार्यों के लिए नगर परिषद लगातार टेंडर जारी कर रही है। जिन-जिन कार्यों की अनुमति मिल रही है, उनके टेंडर हो रहे हैं। नगर परिषद की तरफ से इस बार नालों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि जलभराव की समस्या ना हो।-पूनम यादव, चेयरपर्सन, नगर परिषद रेवाड़ी।
[ad_2]
Rewari News: स्लैब से ढंके जाएंगे खुले नाले, 41.60 लाख रुपये होंगे खर्च