{“_id”:”6755c66b3ae9ec99ea068d58″,”slug”:”scooter-riders-stabbed-a-young-man-in-the-stomach-rewari-news-c-198-1-rew1001-212544-2024-12-08″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: स्कूटी सवारों ने युवक को पेट में घोंपा चाकू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Sun, 08 Dec 2024 09:46 PM IST
रेवाड़ी। शहर में स्कूटी सवार युवकों ने एक अन्य युवक के साथ मारपीट करते हुए उसके पेट में चाकू घोंप दिया। घायल युवक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले के गांव नारायणपुर के जसबीर ने बताया कि वह आत्मप्रकाश अस्पताल की फार्मेसी में कार्य करता है। वह अपनी एक दोस्त के साथ मॉडल टाउन में रेस्टोरेंट के पास खड़ा था। इसी दौरान स्कूटी पर तीन युवक आए। युवक आते ही उसके साथ गाली गलौज करने लगे। विरोध किया तो उसके पेट में चाकू से कई वार कर दिए। जसबीर ने बताया कि इससे वह लहूलुहान होकर गिर गया। मौका पाकर हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। उसने अपने दोस्त सुनील को मौके पर बुलाया, जिसने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। युवक का रेवाड़ी शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मॉडल टाउन थाना पुलिस ने केस दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
[ad_2]
Rewari News: स्कूटी सवारों ने युवक को पेट में घोंपा चाकू