in

Rewari News: सोनिका-अक्षय ने जीती 21 किमी हाफ मैराथन Haryana Circle Kosli and Bawal News

Rewari News: सोनिका-अक्षय ने जीती 21 किमी हाफ मैराथन Haryana Circle Kosli and Bawal News

[ad_1]

रेवाड़ी। शहर में एक दौड़-देश के नाम थीम पर रेवाड़ी हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाकर हाफ मैराथन को रवाना किया। 21 व 10 किलोमीटर मैराथन में पहले पांच स्थान पर रहने वाले धावकों को राव तुलाराम स्टेडियम में हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने चेक देकर पुरस्कृत व सम्मानित किया।

Trending Videos

21 किलोमीटर हाफ मैराथन के महिला वर्ग में सोनिका विजेता रहीं, जबकि उजाला दूसरे, अंकिता तीसरे, निशा चौथे व भागीरथी पांचवें स्थान पर रहीं। वहीं, पुरुष वर्ग में अक्षय कुमार विजेता घोषित किए गए। मो. नूर हसन दूसरे, रोहित वर्मा तीसरे, तनुज ठाकुर चौथे व ज्ञान बाबू ने पांचवां स्थान

हासिल किया।

10 किलोमीटर में महिला वर्ग में गरिमा यादव पहले, नीता रानी दूसरे, मोनिका तीसरे, अंकिता चौथे व पूजा पांचवें स्थान पर रही। वहीं, पुरुष वर्ग में दानिश सैफी पहले, रोहित दूसरे, परमजीत सिंह तीसरे, अश्विनी चौथे व वंश पांचवें स्थान पर रहे।

विजेता को 1.21 लाख का मिला इनाम : 21 किलोमीटर की हॉफ मैराथन में पहले, दूसरे, तीसरे, तृतीय, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे विजेताओं को क्रमश: 1.21 लाख, 1 लाख, 75 हजार, 51 हजार व 11 हजार रुपये इनामी राशि दी गई। वहीं, 10 किलोमीटर रन में क्रमश: 1 लाख, 75 हजार, 51 हजार, 21 हजार व 11 हजार रुपए का चेक देकर पुरस्कृत किया गया।

वहीं हाफ मैराथन के दौरान राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में सांस्कृतिक मंच सजाया गया। इसमें प्रदेश के लोक कलाकारों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए हरियाणवी कला एवं संस्कृति का जलवा बिखेरा और प्रतिभागियों में जोश व उत्साह का

संचार किया।

[ad_2]
Rewari News: सोनिका-अक्षय ने जीती 21 किमी हाफ मैराथन

Mahendragarh-Narnaul News: सुदामा चरित्र व परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई  Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: सुदामा चरित्र व परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाई Latest Haryana News

Fire at cooling tower of Zaporizhzhia nuclear plant Today World News

Fire at cooling tower of Zaporizhzhia nuclear plant Today World News