{“_id”:”67fd59ad94b444ba070343c7″,”slug”:”the-accused-of-attacking-the-salesman-and-looting-cash-and-liquor-has-been-arrested-rewari-news-c-198-1-rew1001-217934-2025-04-15″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari News: सेल्समैन पर हमला कर नकदी और शराब लूटने करने का आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 15 Apr 2025 12:23 AM IST
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
कुंड। थाना खोल पुलिस गांव नान्धा स्थित शराब ठेके पर सेल्समैन पर हमला कर नकदी व शराब ले जाने के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गांव नांगल जमालपुर निवासी युधिष्ठिर उर्फ लाला के रूप में हुई है। इस मामले में चार आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस के अनुसार महेंद्रगढ़ के गांव ब्राह्मणवास निवासी विजय कुमार ने शिकायत में बताया था कि उसका गांव नान्धा में शराब का ठेका है। उसने मनीष निवासी गांव तरावड़ी यूपी को बतौर सेल्समैन पद पर रखा है। गत वर्ष 4 अगस्त की रात को कुछ लड़के ठेके पर आए और उसके सेल्समैन मनीष पर पत्थरों से हमला कर दिया। दो लड़कों ने अपने मुंह को ढंक रखा था। जो सभी आरोपी उसके सेल्समैन मनीष को जान से मारने की धमकी देकर ठेके से नकदी व शराब की बोतलें उठा कर ले गए हैं। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना खोल में मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त चार आरोपी सागर उर्फ गोलू, विकाश, विकास उर्फ विक्की चावड़ा व हिमांशु उर्फ सोनू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने रविवार को मामले में संलिप्त एक और आरोपी गांव नांगल जमालपुर निवासी युधिष्ठिर उर्फ लाला को भी गिरफ्तार कर लिया है।
#
[ad_2]
Rewari News: सेल्समैन पर हमला कर नकदी और शराब लूटने करने का आरोपी गिरफ्तार